वोट दो शेरावाली को वोट दो

वोट दो शेरावाली को वोट दो

वोट दो जी वोट दो,
वोट दो मैया को वोट दो,
वोट दो जी वोट दो शेरावाली को वोट दो,
निश्चित मैया आएगी रामराज कर जाएगी
दुख संताप मिटाएगी चैन की नींद सूलाएगी
वोट दो मैया को वोट दो.....

है त्रिशूल माता का सिंबल इस पर छाप लगाना है
रक्त लाल चंदन लेकर के माथे तिलक लगाना है
स्वर्ग लोक धरती पर लाए मन में ऐसा प्रण कर लो
वोट दो मैया को वोट दो.......

नवरात्रि में होंगे इलेक्शन तैयारी सब कर लो ना
मां का मंदिर पोलिंग सेंटर भक्तों के संग हो लो ना,
आईडेंटिटी कार्ड है भक्ति इसको तुम संग में ले लो
वोट दो मैया को वोट दो........

यह मैया का नहीं इलेक्शन यह तो तेरा सिलेक्शन है
गोंजो जितनी जोर जयकारा होता उतना एक्शन है
माता के भक्तों में बंदे अपना नाम भी लिखवा लो
वोट दो मैया को वोट दो........
वोट दो जी वोट दो,
वोट दो मैया को वोट दो,
वोट दो जी वोट दो शेरावाली को वोट दो।


वोट दो मैया को वोट दो | माता शेरोवाली भजन | संजय मित्तल | Vote Do Maiya Ko  Audio
Next Post Previous Post