झूलो झूलो री भवानी पालना भजन लिरिक्स

झूलो झूलो री भवानी पालना Jhulo Jhulo Ree Bhawani Mata Rani Bhajan

झूलो झूलो री भवानी पालना,
झूलो झूलो री भवानी झूलना,
झूलो झूलो री भवानी पालना,
झूलो झूलो री भवानी झूलना।

माथे पे तेरे बिंदिया सजाऊं,
हाथो में तेरे कंगना,
झूलो झूलो री भवानी पालना,
झूलो झूलो री भवानी झूलना।

नाके पे तेरे नथुनी सजाऊं,
कानों में तेरे फूलना,
झूलो झूलो री भवानी पालना,
झूलो झूलो री भवानी झूलना।

कमर में तेरे डोरा सजाऊं,
पाँव में तेरे पेजना,
झूलो झूलो री भवानी पालना,
झूलो झूलो री भवानी झूलना।

लाल चुनरिया तोहे सजाऊं,
तोहे सजाऊँ मैया तोहे सजाऊं,
राजेन्द्र को ना भूलना,
झूलो झूलो री भवानी पालना,
झूलो झूलो री भवानी झूलना।
झूलो झूलो री भवानी पालना,
झूलो झूलो री भवानी झूलना,
झूलो झूलो री भवानी पालना,
झूलो झूलो री भवानी झूलना।


Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

+

एक टिप्पणी भेजें