खाटू वाले का जन्मदिन आया है Khatuwle Ka Janmdin Aaya
लखदातार की जय
खुशी मनावे जग यो सारा,
श्याम भी लागे सै घणा प्यारा,
खुशी मनावे जग यो सारा,
श्याम भी लागे सै घणा प्यारा,
माहौल गज़ब का छाया है,
क्योंकि मेरे खाटू वाले का,
माहौल गज़ब का छाया है,
क्योंकि मेरे खाटू वाले का,
जन्मदिन आया है,
अजी मेरे श्याम प्यारे का,
जन्मदिन आया है।
तेरा दरबार सजा है अनोखा,
एक साल में आया मौका,
तेरा दरबार सजा है अनोखा,
एक साल में आया मौका,
केक मावे का मंगाया है,
क्योंकि मेरे खाटू वाले का,
जन्मदिन आया है,
अजी मेरे श्याम प्यारे का,
जन्मदिन आया है।
भगत तेरे नाचें गांवे सारे,
तेरे नाम के लगे जयकारे,
ओ हम नाचें गांवे सारे,
तेरे नाम के लगे जयकारे,
रुकत्ता जम कर खाया है,
क्योंकि मेरे खाटू वाले का,
जन्मदिन आया है,
अजी मेरे श्याम प्यारे का,
जन्मदिन आया है।
तू है हम सब का रखवाला,
तूने हर दुख को है टाला,
तू है हम सब का रखवाला,
तूने हर दुख को है टाला,
ठाकुर नितिन को भाया है,
क्योंकि मेरे खाटू वाले का,
जन्मदिन आया है,
अजी मेरे श्याम प्यारे का,
जन्मदिन आया है।
बाबा तुझसे आस है मेरी,
श्याम जोशी शरण में तेरी,
बाबा तुझसे आस है मेरी,
श्याम जोशी शरण में तेरी,
अंकित का गीत बजाया है,
ए के ने तुझको पाया है,
अंकित का गीत बजाया है,
ए के ने तुझको पाया है,
क्योंकि मेरे खाटू वाले का,
जन्मदिन आया है,
अजी मेरे श्याम प्यारे का,
जन्मदिन आया है।
खुशी मनावे जग यो सारा,
श्याम भी लागे सै घणा प्यारा,
खुशी मनावे जग यो सारा,
श्याम भी लागे सै घणा प्यारा,
माहौल गज़ब का छाया है,
क्योंकि मेरे खाटू वाले का,
माहौल गज़ब का छाया है,
क्योंकि मेरे खाटू वाले का,
जन्मदिन आया है,
अजी मेरे श्याम प्यारे का,
जन्मदिन आया है।
खाटू वाले का जन्मदिन आया है लिरिक्स Khatuwle Ka Janmdin Aaya Lyrics Khatu Wale Ka Janamdin || Thakur Nitin Feat. Shyam Joshi || Thakur Nitin
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं