हार के आए जो तेरी शरण लेले अपनी ओट भजन
हार के आए जो तेरी शरण लेले अपनी ओट भजन
हार के आए जो तेरी शरण,
ले ले अपनी ओट में,
मेरा बागड़ वाला काम करे,
डंके की चोट पे।।
बागड़ में के धर राख्या,
जो नशा कसूता हो ज्या सै,
एक बार जो बागड़ आजा,
बाबा का ही हो ज्या सै,
काम तेरा ना बने यहाँ पे,
जो तेरे दिल में खोट सै,
मेरा बागड़ वाला काम करे,
डंके की चोट पे।।
बागड़ का यो दर भक्तों,
करता वारे न्यारे सै,
जो जग से हारा बाबा,
वो बस तेरे सहारे सै,
दिल से करूँ शुक्र तेरा,
तू खड़ा सपोर्ट में,
मेरा बागड़ वाला काम करे,
डंके की चोट पे।।
चाँद भी फीका लागे बाबा,
जबसे देख्या रूप तेरा,
नोमी में दुल्हन सा सजता,
सजता बागड़ देश तेरा,
मोरछड़ी का झाड़ा भक्तों,
कर दे मौज से,
मेरा बागड़ वाला काम करे,
डंके की चोट पे।।
हार के आए जो तेरी शरण,
ले ले अपनी ओट में,
मेरा बागड़ वाला काम करे,
डंके की चोट पे।।
ले ले अपनी ओट में,
मेरा बागड़ वाला काम करे,
डंके की चोट पे।।
बागड़ में के धर राख्या,
जो नशा कसूता हो ज्या सै,
एक बार जो बागड़ आजा,
बाबा का ही हो ज्या सै,
काम तेरा ना बने यहाँ पे,
जो तेरे दिल में खोट सै,
मेरा बागड़ वाला काम करे,
डंके की चोट पे।।
बागड़ का यो दर भक्तों,
करता वारे न्यारे सै,
जो जग से हारा बाबा,
वो बस तेरे सहारे सै,
दिल से करूँ शुक्र तेरा,
तू खड़ा सपोर्ट में,
मेरा बागड़ वाला काम करे,
डंके की चोट पे।।
चाँद भी फीका लागे बाबा,
जबसे देख्या रूप तेरा,
नोमी में दुल्हन सा सजता,
सजता बागड़ देश तेरा,
मोरछड़ी का झाड़ा भक्तों,
कर दे मौज से,
मेरा बागड़ वाला काम करे,
डंके की चोट पे।।
हार के आए जो तेरी शरण,
ले ले अपनी ओट में,
मेरा बागड़ वाला काम करे,
डंके की चोट पे।।
Mera Naaga Vala - मेरा बागड़ वाला काम करे डंके चोट पे l Latest Bhajan 2022 l Amit Sunny Nath & Party
ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Admin - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर,हरियाणवी सोंग्स गढ़वाली सोंग्स लिरिक्स, आध्यात्मिक भजन, गुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
