कीर्तन की है रात बाबा आज थाने आणो है

कीर्तन की है रात बाबा आज थाने आणो है लिरिक्स

कीर्तन की है रात,
बाबा आज थाने आणो है,
कीर्तन की है रात,
बाबा आज थाने आणो है,
थाने कोल निभानों है,
कीर्तन की है रात,
कीर्तन की है रात,
बाबा आज थाने आणो है,
कीर्तन की है रात।

जो वादा किया वो,
निभाना पड़ेगा,
हंस के पुकारूँ,
चाहे रो के पुकारूँ,
तुमको आना पड़ेगा।

म्हारा ओ बालाजी,
आजा ओ बालाजी,
म्हारा ओ बालाजी,
आजा ओ बालाजी।

दरबार बालाजी,
ऐसो सज्यो प्यारो,
दयालु आपको,
दरबार बालाजी,
ऐसो सज्यो प्यारो,
दयालु आपको,
सेवा में बालाजी,
सगला खड़ा डीके,
हुकुम बस आपको,
भजना सू थाणे,
भजना सू थाणे,
ओ बाबा आज रिझाणो हैं,
थाने कोल निभानों,
कीर्तन की है रात।

कीर्तन की है तैयारी,
कीर्तन करूं जमकर,
प्रभु मत देर करो,
वादों थारो बाबा,
कीर्तन में आणे को,
प्रभु क्यूं देर करो,
भजना सू थाणे,
भजना सू थाणे,
ओ बाबा आज रिझाणो हैं,
थाने कोल निभानों,
कीर्तन की है रात।

जो वादा किया वो,
निभाना पड़ेगा,
हंस के पुकारूँ,
चाहे रो के पुकारूँ,
तुमको आना पड़ेगा।

जो कुछ बण्यो म्हासु,
अर्पण प्रभु सारो,
प्रभु स्वीकार करो,
नादान हूं गलती,
होती ही आई है,
प्रभु मत ध्यान धरो,
नंदू साँवरिया,
नंदू साँवरिया,
थारो दास पुराणो है,
थाने कोल निभानो है,
कीर्तन की है रात,
कीर्तन की है रात,
ओ बाबा आज रिझाणो हैं,
थाने कोल निभानों हैं,
कीर्तन की है रात।

कीर्तन की है रात,
बाबा आज थाने आणो है,
कीर्तन की है रात,
बाबा आज थाने आणो है,
थाने कोल निभानों है,
कीर्तन की है रात,
कीर्तन की है रात,
बाबा आज थाने आणो है,
कीर्तन की है रात।

भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)
भजन श्रेणी : खाटू श्याम जी भजन (Khatu Shyam Ji Bhajan)



Kirtan Ki H Raat | Kanhiya Mittal -कीर्तन की है रात बाबा आज थाने आणो है लिरिक्स Kirtan Ki Hai Raat Kanhaiya Mittal Lyrics
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

दैनिक रोचक विषयों पर में 20 वर्षों के अनुभव के साथ, मैं एक विशेषज्ञ के रूप में रोचक जानकारियों और टिप्स साझा करती हूँ, मेरे इस ब्लॉग पर। मेरे लेखों का उद्देश्य सामान्य जानकारियों को पाठकों तक पहुंचाना है। मैंने अपने करियर में कई विषयों पर गहन शोध और लेखन किया है, जिनमें जीवन शैली और सकारात्मक सोच के साथ वास्तु भी शामिल है....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post