अकेली मत जाना ओ राधा रानी भजन लिरिक्स
अकेली मत जाना ओ राधा रानी,
अकेली मत जाना ओ राधा रानी,
मेरे कन्हैया के घुंघर वाले बाल है,
उलझ मत जाना ओ राधा रानी,
अकेली मत जाना ओ राधा रानी,
अकेली मत जाना ओ राधा रानी।
मेरे कन्हैया के मोटे मोटे नैना,
डूब मत जाना ओ राधा रानी,
अकेली मत जाना ओ राधा रानी,
अकेली मत जाना ओ राधा रानी।
मेरे कन्हैया की भोली सुरतिया,
मोही मत जाना ओ राधा रानी,
अकेली मत जाना ओ राधा रानी,
अकेली मत जाना ओ राधा रानी।
मेरे कन्हैया की मीठी मीठी बतिया,
बहक मत जाना ओ राधा रानी,
अकेली मत जाना ओ राधा रानी,
अकेली मत जाना ओ राधा रानी।
यमुना किनारे की ऊंची नीची सीढ़ियां,
फिसल मत जाना ओ राधा रानी,
अकेली मत जाना ओ राधा रानी,
अकेली मत जाना ओ राधा रानी।
अकेली मत जाना ओ राधा रानी भजन लिरिक्स Akeli Mat Jana Radha Lyrics राजस्थानी धमाकेदार डांस के साथ अकेली मत जाना ओ राधा रानी
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं