बिगड़ी बनाने वाले मेरी भी बिगड़ी बना जा
बिगड़ी बनाने वाले मेरी भी बिगड़ी बना जा
बिगड़ी बनाने वाले,
मेरी भी बिगड़ी बना जा,
आजा सांवरिया आजा,
आजा आजा सांवरिया आजा।।
हारे हुए को तुम हो जिताते,
गिरते हुए को गले से लगाते,
बीच भंवर से नैया पार लगाते,
बीच भंवर से नैया पार लगाते,
दीनों के नाथ बाबा तुम हो कहाते,
हार गया हूँ मैं भी,
मुझको तू आके जिता जा,
आजा सांवरिया आजा,
आजा आजा सांवरिया आजा।।
शीश का दानी तू है महाबलीवानी,
झूठी नहीं है तेरी बाबा कहानी,
यूँ ही नहीं सारी दुनिया दीवानी,
यूँ ही नहीं सारी दुनिया दीवानी,
कर दे तू बाबा मुझपे बाबा ये मेहरबानी,
एक बार मेरे सर पे भी,
अपना तू हाथ फिरा जा,
आजा सांवरिया आजा,
आजा आजा सांवरिया आजा।।
कृष्णा ने वरदान दिया है,
कलयुग को तेरे नाम किया है,
जिसने भी नाम तेरा दिल से लिया है,
जिसने भी नाम तेरा दिल से लिया है,
बदले में सारे जग में नाम किया है,
श्याम से भी थोड़ा सा,
प्यार का रिश्ता निभा जा,
आजा सांवरिया आजा,
आजा आजा सांवरिया आजा।।
बिगड़ी बनाने वाले,
मेरी भी बिगड़ी बना जा,
आजा सांवरिया आजा,
आजा आजा सांवरिया आजा।।
मेरी भी बिगड़ी बना जा,
आजा सांवरिया आजा,
आजा आजा सांवरिया आजा।।
हारे हुए को तुम हो जिताते,
गिरते हुए को गले से लगाते,
बीच भंवर से नैया पार लगाते,
बीच भंवर से नैया पार लगाते,
दीनों के नाथ बाबा तुम हो कहाते,
हार गया हूँ मैं भी,
मुझको तू आके जिता जा,
आजा सांवरिया आजा,
आजा आजा सांवरिया आजा।।
शीश का दानी तू है महाबलीवानी,
झूठी नहीं है तेरी बाबा कहानी,
यूँ ही नहीं सारी दुनिया दीवानी,
यूँ ही नहीं सारी दुनिया दीवानी,
कर दे तू बाबा मुझपे बाबा ये मेहरबानी,
एक बार मेरे सर पे भी,
अपना तू हाथ फिरा जा,
आजा सांवरिया आजा,
आजा आजा सांवरिया आजा।।
कृष्णा ने वरदान दिया है,
कलयुग को तेरे नाम किया है,
जिसने भी नाम तेरा दिल से लिया है,
जिसने भी नाम तेरा दिल से लिया है,
बदले में सारे जग में नाम किया है,
श्याम से भी थोड़ा सा,
प्यार का रिश्ता निभा जा,
आजा सांवरिया आजा,
आजा आजा सांवरिया आजा।।
बिगड़ी बनाने वाले,
मेरी भी बिगड़ी बना जा,
आजा सांवरिया आजा,
आजा आजा सांवरिया आजा।।
सावरिया आजा रे l Sanwariya Aaaja Re l Shyam Bhajan New 2021 l Saket Barolia l Sci Bhajan Official
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Title :- Sanwariya Aaaja Re
Singer :- Saket Barolia
Lyrics :-Shyam Agarwal
Music :- Dipankar Saha
Copyright :- SCI BHAJAN OFFICIAL
यह भजन भी देखिये
- बन गए श्याम तेरे बावरे सांवरे
- अर्जी तो बहुत तेरे दरबार पड़ी होगी
- युद्ध को देदो हे माधव विश्राम
- सुनो हे साँवरिया सरकार तुम बिन विपदा
- व्रज गोपियों से ना निंदिया चुराना गोपी विरह गीत
- राधा रमण राधा रमण कहो
- राधा कृष्ण बिरज में अनुपम प्रेम प्रमाण
- सारी चिंता छोड़ सांवरियो सेठ बुलावे
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
