कहाँ से आया जाना कहाँ, आखिर कहाँ मुकाम, बन्दे कर ले बंदगी, कर नेकी के काम। क्या भरोसा हैं इस जिंदगी का, साथ देती नहीं ये किसी का, क्या भरोसा है इस जिंदगी का, क्या भरोसा है इस जिंदगी का।
सांस रुक जाएगी चलते चलते, सौ सिकंदर चल बसे, गए कई धनवान,
दौलत यहाँ पर रह गई, समझ जरा नादाँ, समझ जरा नादाँ, साथ में कौन है आता, कर भजन भगवान का, राम से जोड़ ले नाता, राम से जोड़ ले नाता।
सांस रुक जाएगी चलते चलते, शम्मा बुझ जाएगी जलते जलते, दम निकल जाएगी रौशनी का, दम निकल जाएगी रौशनी का, क्या भरोसा है इस जिंदगी का, क्या भरोसा है इस जिंदगी का।।
हम रहे ना मोहब्बत रहेगी, मैं करूँ मैंने किया,
devotional Bhajan Lyrics in Hindi,Master Rana Bhajan Lyrics in Hindi
ऐसा कभी ना बोल, तेरे बिना भी चलती थी, दुनिया बड़ी अनमोल, आया है सो जाएगा, राजा रंक फ़क़ीर, कोई सिंहासन चढ़ गया, कोई बांध गया जंजीर।
हम रहे ना मोहब्बत रहेगी, दास्ताँ अपनी दुनिया कहेगी, नाम रह जाएगा आदमी का, नाम रह जाएगा आदमी का, क्या भरोसा है इस जिंदगी का, क्या भरोसा है इस जिंदगी का।
दुनियां है एक हक़ीक़त पुरानी, अपनी अपनी बोलियां,
सब बोल के उड़ जायेंगे, हम बाग बां है क्या करे, देखते रह जायेंगे, जाने वाले जाते यहाँ से, वापस मिल ना पायेंगे, रुकते नहीं है जाने वाले, याद बहुत वो आयेंगे।
दुनिया है एक हकीकत पुरानी, चलते रहना है उसकी रवानी, फर्ज पूरा करो बंदगी का, फर्ज पूरा करो बन्दगी का, क्या भरोसा है इस जिंदगी का, क्या भरोसा है इस जिन्दगी का। साथ देती नहीं ये किसी का, क्या भरोसा है इस जिंदगी का, क्या भरोसा है इस जिंदगी का।
Kya Bharosa Hai Is Jindagi Ka I क्या भरोसा है इस ज़िन्दगीका I Master Rana Hit Song
Song : Kya Bharosa Hai Is Jindagi Ka Album : Ram Rati Le Singer : Master Rana Music: Appu Label : Soormandir Hindi