मैं तो थक गई रे भोले घोट के भांग तुम्हारी लिरिक्स
मैं तो थक गई रे भोले घोट के भांग तुम्हारी लिरिक्स
मैं तो थक गई रे भोले
घोट के भांग तुम्हारी,
हरी हरी पाती तोड़ के लाऊं,
घोट घोट तेरी भांग बनाऊ,
ऊगलिया घिस गई रे भोले
घोट के भांग तुम्हारी,
मैं तो थक गई रे भोले
घोट के भांग तुम्हारी।
जंगल झाड़ घूम लिए सारे,
सिलबट्टा भी घिस गए हमारे,
टोकर भर लई रे भोले
घोट के भांग तुम्हारी,
मैं तो थक गई रे भोले
घोट के भांग तुम्हारी।
पीके भांग पढ़ा रहवे तू,
मेरी सुध बुध भूल गया तू,
फीकर में रोय रही रे भोले
घोट के भांग तुम्हारी,
मैं तो थक गई रे भोले
घोट के भांग तुम्हारी।
बिच्छू लिपट रहे तेरे तन पै,
काले नाग लटक रहे गले में,
मैं तो डर गई रे भोले देखके नाग तुम्हारे,
मैं तो थक गई रे भोले
घोट के भांग तुम्हारी।
- खाटू वाला है हम जैसे दीनों का आधार भजन Khatu Wala Hai Hum Jaise Deeno Ka Aadhaar
- सांसो का बना के हार बाबा को चढ़ा दे भजन Sanso Ka Banaa Ke Haar
- बहुत हो गया अब संभालों कन्हैया भजन Bahut Ho Gaya Aub Sambhalo Kanhaiya Bhajan
- मेरी बिगड़ी कौन बनाएं भजन Meri Bigadi Koun Banaaye Bhajan Sanjay Mittal
- लुट गया सरकार मेरा अपने भगतों के लिए Lut Gaya Sarkaar Mera Apane Bhakton Ke Liye
Hanuman Bhajan Lyrics Hindi हनुमान जी के नए भजन लिरिक्स हिंदी
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
