जग में सुंदर इक धाम जिसका श्रीआनंदपुर नाम लिरिक्स Jag Me Sundar Ik Dham Lyrics, Aanandpur Dham Bhajan
जग में सुंदर इक धाम,जिसका श्री आनंदपुर नाम,पावन धाम पावन धाम,
श्री आनंदपुर पावनं धाम,
जग में सुंदर इक धाम,
जिसका श्री आनंदपुर नाम।
आनंद ही आनंद जहां पर,
प्रेम ना ऊंघता की होली,
हर्षित हैं सब देख देख,
भक्तन और सन्तों की टोली,
बोले सब जय सत चित्त आनंद,
सिमरें गुरु का नाम,
सांचा नाम सांचा नाम,
गुरु का नाम-गुरु का नाम,
जग में सुंदर इक धाम,
जिसका श्री आनंदपुर नाम,
पावन धाम पावन धाम,
श्री आनंदपुर पावनं धाम,
जग में सुंदर इक धाम,
जिसका श्री आनंदपुर नाम।
युग युग रुप अनेक धार के,
आये भक्तं उबारन,
इस युग में श्री परमहँस का,
रुप किया है धारण,
द्वापर का कान्हा भी यही हैं,
यही है राजा राम,
बोलो राम राम,
बोलो श्याम श्याम,
जग में सुंदर इक धाम,
जिसका श्री आनंदपुर नाम,
पावन धाम पावन धाम,
श्री आनंदपुर पावन धाम,
जग में सुंदर इक धाम,
जिसका श्री आनंदपुर नाम।
भाग्य खुला पूरण गुरु पाया,
पूरण गुरु का दर्श महान,
सतगुरु देव नें किरपा करके,
बक्शी संगत सन्त महान,
दास बना उपकार किया जो,
पल पल करुं प्रणाम,
दासनदास का प्रणाम,
सब सन्तों कों हैं प्रणाम,
सतगुरु देव कों प्रणाम,
जग में सुंदर इक धाम,
जिसका श्री आनंदपुर नाम,
पावन धाम पावन धाम,
श्री आनंदपुर पावनं धाम,
जग में सुंदर इक धाम,
जिसका श्री आनंदपुर नाम।
जग में सुंदर इक धाम,
जिसका श्री आनंदपुर नाम,
पावन धाम पावन धाम,
श्री आनंदपुर पावनं धाम,
जग में सुंदर इक धाम,
जिसका श्री आनंदपुर नाम।
Latest New Bhajan Lyrics Hindi नए भजन लिरिक्स हिंदी/Largest Collection of Hindi Bhajan Lyrics No. 1 Lyrics Blog
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।