तेरी पायल की धुन सुनके माँ तेरे दर पे आया हूँ भजन

तेरी पायल की धुन सुनके माँ तेरे दर पे आया हूँ भजन


तेरी पायल की धुन सुनके,
माँ तेरे दर पे आया हूँ,
तेरी पायल की धुन सुनके,
माँ तेरे दर पे आया हूँ,
फिरा दे हाथ सिर पे माँ,
यही अरदास लाया हूँ।

मैं दर दर पे भटकता हूँ,
तेरे दर्शन को पाने माँ,
मैं दर दर पे भटकता हूँ,
तेरे दर्शन को पाने माँ,
मुझे अपना बना लो माँ,
मुझे अपना बना लो माँ,
यही अरदास लाया हूँ,
तेरी पायल की धुन सुनके,
माँ तेरे दर पे आया हूँ।

तेरे बिन मैं अधूरा हूँ,
गले मुझको लगाओ माँ,
तेरे बिन मैं अधूरा हूँ,
गले मुझको लगाओ माँ,
तेरी आँचल की छाया में,
तेरी आँचल की छाया में,
मुझे जीवन बिताना है,
तेरी पायल की धुन सुनके,
माँ तेरे दर पे आया हूँ।

माँ जगदम्बे माँ कल्याणी,
तेरी महिमा निराली है,
माँ जगदम्बे माँ कल्याणी,
तेरी महिमा निराली है,
तेरे दर पे जो झुक जाए,
तेरे दर पे जो झुक जाए,
वो भव से पार हो जाए,
तेरी पायल की धुन सुनके,
माँ तेरे दर पे आया हूँ।

तेरी पायल की धुन सुनके,
माँ तेरे दर पे आया हूँ,
तेरी पायल की धुन सुनके,
माँ तेरे दर पे आया हूँ,
फिरा दे हाथ सिर पे माँ,
यही अरदास लाया हूँ।



Teri Payal Ki Dhun Soon Ke | Nishant Shrivastava & Yash Sharma |Matarani | PMP ORBIT | #music

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।


माँ की पायल की धुन सुनकर साधक उनके दर पर पहुँच जाता है, हाथ सिर पर फिराने की अरदास लेकर। दर दर भटकते हुए दर्शन पाने को व्याकुल हो जाता है, अपना बनाने की पुकार करता है। बिन माँ के अधूरा महसूस करता है, गले लगाने और आंचल की छाया में जीवन बिताने की कामना रखता है। जगदंबे कल्याणी की महिमा निराली है, उनके दर पर झुकने से भवसागर पार हो जाता है।

माँ जगदंबे का महात्म्य अपार है, वे साधक को दर्शन देकर अधूरे जीवन को पूर्ण कर देती हैं। पायल की धुन से बुलावा आता है, दर पर अरदास सुनकर हाथ फिराती हैं। कल्याणी माँ आंचल में शरणागत को स्थायी आश्रय देती हैं, भव से पार उतारकर अनंत आनंद प्रदान करती हैं।
 
Singer: Nishant Shrivastava & Yash Sharma
Lyrics: Nishant Shrivastava & Yash Sharma
Cast: Devanshi Akash Garg
Recording: Rajlaxmi Studio (Balaghat)
Video: Kunal Brahmankar
Produced By / Label : PMP ORBIT 
 
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर हरियाणवी भजन भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post