मेरी जिंदगी सँवारी मुझे खाटू बुला के भजन लिरिक्स Meri Jindagi Sanwari Lyrics, Khatu Shyam Ji Bhajan by Singer - Sourabh Dubey
मेरी जिंदगी सँवारी मुझे खाटू बुला के,
ख़ुशियाँ जहां की दे दी चरणों में बिठा के,
हारे का सहारा है श्याम हमारा है,
तेरे सिवा दुनिया में कोई ना हमारा है।
मेरे दिल ये अर्ज है कभी दूर तुम न जाना,
तेरे ही सहारे अब जिंदगी बिताना,
श्याम तेरे चरणों में मेरा ठिकाना है,
हारे का सहारा है श्याम हमारा है,
तेरे सिवा दुनिया में कोई ना हमारा है।
चरणों में श्याम के आओ जीवन को सफल बनाओ,
जन्नत इसी शरण में बस दिल से तुम रिझाओ,
श्याम प्रेमी का रंग सारे जग में है,
हारे का सहारा है श्याम हमारा है,
तेरे सिवा दुनिया में कोई ना हमारा है।
मेरी जिंदगी सँवारी मुझे खाटू बुला के,
ख़ुशियाँ जहां की दे दी चरणों में बिठा के,
हारे का सहारा है श्याम हमारा है,
तेरे सिवा दुनिया में कोई ना हमारा है।