मेरी मातृभूमी मंदिर है
मेरी मातृभूमी मंदिर है,
मेरी मातृभूमी मंदिर है,
श्वेत हिमालय शृंग बना है,
शिव का तांडव बल अपना है,
भगवा ध्वज यश,
गौरव वाला,
लहरता फर फर है,
मेरी मातृभूमी मंदिर है,
मेरी मातृभूमी मंदिर है।
वीर शिवा राणा से नायक,
सूर और तुलसी से गायक,
जिनकी वाणी कालजयी है,
जिनका यश चिर स्थिर है,
मेरी मातृभूमी मंदिर है,
मेरी मातृभूमी मंदिर है।
स्वाभिमान की बलिवेदी पर,
सतियाँ लाख हुयी न्यौछावर,
सन्तो ऋषियों मुनियों वाली,
भारत भूमि मिहिर है,
मेरी मातृभूमी मंदिर है,
मेरी मातृभूमी मंदिर है।
हमको जो ललकार रहा है,
अपना काल पुकार रहा है,
विश्व जानता है भारत का,
अपराजेय रुधिर है,
मेरी मातृभूमी मंदिर है,
मेरी मातृभूमी मंदिर है।
मेरी मातृभूमी मंदिर है,
मेरी मातृभूमी मंदिर है,
श्वेत हिमालय शृंग बना है,
शिव का तांडव बल अपना है,
भगवा ध्वज यश,
गौरव वाला,
लहरता फर फर है,
मेरी मातृभूमी मंदिर है,
मेरी मातृभूमी मंदिर है।
मेरी मातृभूमी मंदिर है,
श्वेत हिमालय शृंग बना है,
शिव का तांडव बल अपना है,
भगवा ध्वज यश,
गौरव वाला,
लहरता फर फर है,
मेरी मातृभूमी मंदिर है,
मेरी मातृभूमी मंदिर है।
वीर शिवा राणा से नायक,
सूर और तुलसी से गायक,
जिनकी वाणी कालजयी है,
जिनका यश चिर स्थिर है,
मेरी मातृभूमी मंदिर है,
मेरी मातृभूमी मंदिर है।
स्वाभिमान की बलिवेदी पर,
सतियाँ लाख हुयी न्यौछावर,
सन्तो ऋषियों मुनियों वाली,
भारत भूमि मिहिर है,
मेरी मातृभूमी मंदिर है,
मेरी मातृभूमी मंदिर है।
हमको जो ललकार रहा है,
अपना काल पुकार रहा है,
विश्व जानता है भारत का,
अपराजेय रुधिर है,
मेरी मातृभूमी मंदिर है,
मेरी मातृभूमी मंदिर है।
मेरी मातृभूमी मंदिर है,
मेरी मातृभूमी मंदिर है,
श्वेत हिमालय शृंग बना है,
शिव का तांडव बल अपना है,
भगवा ध्वज यश,
गौरव वाला,
लहरता फर फर है,
मेरी मातृभूमी मंदिर है,
मेरी मातृभूमी मंदिर है।
मेरी मातृभूमी मंदिर है ॥देशभक्ति गीत।।नीता गोस्वामी।।
समाज में सकारात्मकता का वातावरण बने इसलिए आवश्यक है की हमारी सोच सकारात्मक हो, भाव सकारात्मक हो एवं अच्छी बातों, प्रेरक कथाओं के माध्यम से जन-जन की सोच भी सकारात्मक बने. यह ब्लॉग केवल और केवल अच्छी बातों को आप के समक्ष रखने का प्रयास भर है.. आप प्रेरक कथा, गीत, सूक्तिओं एवं वीडियो को देखकर संवाद के माध्यम से हौसला बढ़ाते रहेंगे… संस्कार शिक्षा के विषय पर आधारित सामग्री का संग्रह. इस चैंनल पर राष्ट्रभक्ति गीत, अनमोल वचन, संस्कार शिक्षा हेतु आवश्यक सामग्री उपलब्ध रहेगी.
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
