हम धर्म सनातन वालें हैं हमने पाया वरदान है लिरिक्स Hum Dharm Sanatan Lyrics, Devotional Bhajan by Singer : Tilak Pushkarna
हम धर्म सनातन वालें हैं,हमने पाया वरदान है,
हर मां के दिल में सीता है,
हर सीने में प्रभु श्री राम हैं।
अब तो नीले गगन में,
अपना स्वाभिमान बोलेगा,
हिंदुस्तान का बच्चा बच्चा,
और जवान बोलेगा,
जय श्री राम का नाम भी,
पूरा हिन्दुस्तान बोलेगा,
जय श्री राम का नाम भी,
पूरा हिन्दुस्तान बोलेगा।
सियावर रामचंद्र भगवान की जय हो,
सियावर रामचंद्र भगवान की जय हो।
घर में उत्तम, वानर दुतम,
मर्यादा पुरूषोत्तम हैं,
महिमा कौन ना जाने इनकी,
राम ही सर्वोत्तम हैं,
सुन लो भारत के गौरव का,
हरदम शान बोलेगा,
पाप से तड़प तड़प के,
पापी और शैतान बोलेगा,
जय श्री राम,
जय श्री राम का नाम भी,
पूरा हिन्दुस्तान बोलेगा,
जय श्री राम का नाम भी,
पूरा हिन्दुस्तान बोलेगा।
जय श्री राम।
राम की रचना इस धरती पर,
राम ही रखवाला है,
सात समुंदर जिनके अंदर,
बहती अमृत धारा है,
सारे जहां में इनके झंडे का,
पहचान बोलेगा,
इस मिट्टी में जन्में एक एक,
इंसान बोलेगा,
जय श्री राम का नाम भी,
पूरा हिन्दुस्तान बोलेगा,
जय श्री राम का नाम भी,
पूरा हिन्दुस्तान बोलेगा।
सियावर रामचंद्र भगवान की जय हो,
सियावर रामचंद्र भगवान की जय हो।
एक ही नाम है, एक ही नारा,
हम सब भारतवासी हैं,
रोम रोम में राम बसे हैं,
राम के हम दासी हैं,
भारत के हर बच्चे बच्चे,
का जबान बोलेगा,
मरते दम तक हर एक,
हिंदू सीना तान बोलेगा,
जय श्री राम,
जय श्री राम का नाम भी,
पूरा हिन्दुस्तान बोलेगा,
जय श्री राम का नाम भी,
पूरा हिन्दुस्तान बोलेगा।
जय श्री राम।
अब तो नीले गगन में,
अपना स्वाभिमान बोलेगा,
हिंदुस्तान का बच्चा बच्चा,
और जवान बोलेगा,
जय श्री राम का नाम भी,
पूरा हिन्दुस्तान बोलेगा,
जय श्री राम का नाम भी,
पूरा हिन्दुस्तान बोलेगा।
जय श्री राम।
भजन श्रेणी : राम भजन (Ram Bhajan)