आजा श्याम प्यारे तुझे कब से अखियाँ निहारे

आजा श्याम प्यारे तुझे कब से अखियाँ निहारे

आजा श्याम प्यारे, तुझे कब से अखियाँ निहारे,
दर्श दिखा जा, गले से लगा जा, जिउ तेरे सहारे,
आजा श्याम प्यारे, तुझे कब से अखियाँ निहारे।।

दुःख किसी को कहना पाऊँगी,
तेरे बिन रह न पाऊँगी,
जग की सताई देती दुहाई, दिल ये मेरा पुकारे,
आजा श्याम प्यारे, तुझे कब से अखियाँ निहारे।।

श्याम सलोने, बिन तेरे अब मुझसे रहा ना जाता,
छोड़ के दुनिया झूठी सारी, तुझे जोड़ा नाता,
सुन ले सांवरिया, ना कर डेरियाँ, होते न अब गुजारे,
आजा श्याम प्यारे, तुझे कब से अखियाँ निहारे।।

दुनिया मुझको मारे ताने,
दुःख तू मेरा क्यों ना जाने,
कोई न मेरा दुःख ने गेरा,
कर जाओ पार किनारे,
आजा श्याम प्यारे, तुझे कब से अखियाँ निहारे।।

अलका तेरी हुई दीवानी, श्याम सलोने आजा,
जोगियां के तुम प्राण अधारे, अब तो दर्श दिखा जा,
कुछ नहीं मेरा सब कुछ तेरा, तू ही बिगड़ी सवारे,
आजा श्याम प्यारे, तुझे कब से अखियाँ निहारे।।


आजा श्याम प्यारे तुझे कब से अखियाँ निहारे ! Beautiful Krishna Bhajan 2018, Alka Singh #Saawariya

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

About Bhajan -

Album - Aaja Shyam Pyare
Song - Aaja Shyam Pyare
Singer - Alka Singh
Lyrics - SURENDER JOGIYA
Music - SAUURBHAV SAINI
Parent Label(Publisher) - Shubham Audio Video Private Limited.

यह भजन भी देखिये
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post