मेरी राधा रानी की, मेरी श्यामा प्यारी की, बरसाने वाली की, क्रिपा का क्या कहना, कृपा का क्या कहना।
राधा नाम का लिया सहारा, डूबी किश्ती को मिला किनारा, कीरति कुमारी की,
वृषभान दुलारी की, सखी अनसुखकारी की, क्रिपा का क्या कहना, कृपा का क्या कहना।
राधा नाम की जो लगन लगाए, पाप ताप संताप मिटाये, वृन्दावन रानी की, मनमोहन मोहिनी की,
New Trending Bhajan Lyrics in Hindi (Viral Bhajan with Lyrics)
रसिकन हितकारी की, क्रिपा का क्या कहना, कृपा का क्या कहना।
गुण अवगुण पर डाले न दृष्टि, राधा रानी के आधीन है सृष्टि, श्री नित्त विहारिन की, सर्वोपरि स्वामिन की, घोरी सुकुमारी की,
क्रिपा का क्या कहना, कृपा का क्या कहना।
चित्र विचित्र इस दर के भिखारी, लालड़ली लाल ने किस्मत सवारी, मेरी राधा रानी की, मेरी श्यामा प्यारी की, बरसाने वाली की, क्रिपा का क्या कहना, कृपा का क्या कहना।
Radha Rani Ki Kirpa || Best Devotional Song || By Chitra Vichitra मेरी राधा