राम तेरे संग चलूंगा भैया में जोड़ू दोनों हाथ लिरिक्स Ram Tere Sath Chalunga Lyrics, Shri Ram Bhajan by Suman Sharma
राम तेरे संग चलूंगा,
भैया में जोड़ू दोनों हाथ,
लखन मेरे वीर रहने दे,
दुख तू पावेगा मेरे साथ,
राम तेरे संग चलूंगा,
भैया में जोड़ू दोनों हाथ,
लखन मेरे वीर रहने दे,
दुख तू पावेगा मेरे साथ।
मुझे ही मिला है भाई बिछोहा,
दुख बंटवाये ये भाई छोटा,
साल चौदह भी देंगे,
ना है एक दो दिन की यह बात,
राम तेरे संग चलूंगा,
भैया में जोड़ू दोनों हाथ,
लखन मेरे वीर रहने दे,
दुख तो पावेगा मेरे साथ।
रहेगी एकली तुमसे ब्याही,
मुझे है जान से प्यारा भाई,
प्यार तेरा समझ लिया मैं,
तू भी तो समझ लियो हालात,
राम तेरे संग चलूंगा,
भैया में जोड़ू दोनों हाथ,
लखन मेरे वीर रहने दे,
दुख तो पावेगा मेरे साथ।
ठीक नहीं लक्ष्मण,
जिद का करना,
फर्ज मेरा तेरी गैल है जाना,
फर्ज तेरा टहल है करना,
टहल तो करना माई बाप,
राम तेरे संग चलूंगा,
भैया में जोड़ू दोनों हाथ,
लखन मेरे वीर रहने दे,
दुख तो पावेगा मेरे साथ।
मात मेरी सीता माता है,
पिता मेरा रामा भ्राता है,
सेवा चरणों की करूंगा,
हरदम रहूंगा तावेदार,
राम तेरे संग चलूंगा,
भैया में जोड़ू दोनों हाथ,
लखन मेरे वीर रहने दे,
दुख तो पावेगा मेरे साथ।
राम तेरे संग चलूंगा,
भैया में जोड़ू दोनों हाथ,
लखन मेरे वीर रहने दे,
दुख तू पावेगा मेरे साथ,
राम तेरे संग चलूंगा,
भैया में जोड़ू दोनों हाथ,
लखन मेरे वीर रहने दे,
दुख तू पावेगा मेरे साथ।
भैया में जोड़ू दोनों हाथ,
लखन मेरे वीर रहने दे,
दुख तू पावेगा मेरे साथ,
राम तेरे संग चलूंगा,
भैया में जोड़ू दोनों हाथ,
लखन मेरे वीर रहने दे,
दुख तू पावेगा मेरे साथ।
मुझे ही मिला है भाई बिछोहा,
दुख बंटवाये ये भाई छोटा,
साल चौदह भी देंगे,
ना है एक दो दिन की यह बात,
राम तेरे संग चलूंगा,
भैया में जोड़ू दोनों हाथ,
लखन मेरे वीर रहने दे,
दुख तो पावेगा मेरे साथ।
रहेगी एकली तुमसे ब्याही,
मुझे है जान से प्यारा भाई,
प्यार तेरा समझ लिया मैं,
तू भी तो समझ लियो हालात,
राम तेरे संग चलूंगा,
भैया में जोड़ू दोनों हाथ,
लखन मेरे वीर रहने दे,
दुख तो पावेगा मेरे साथ।
ठीक नहीं लक्ष्मण,
जिद का करना,
फर्ज मेरा तेरी गैल है जाना,
फर्ज तेरा टहल है करना,
टहल तो करना माई बाप,
राम तेरे संग चलूंगा,
भैया में जोड़ू दोनों हाथ,
लखन मेरे वीर रहने दे,
दुख तो पावेगा मेरे साथ।
मात मेरी सीता माता है,
पिता मेरा रामा भ्राता है,
सेवा चरणों की करूंगा,
हरदम रहूंगा तावेदार,
राम तेरे संग चलूंगा,
भैया में जोड़ू दोनों हाथ,
लखन मेरे वीर रहने दे,
दुख तो पावेगा मेरे साथ।
राम तेरे संग चलूंगा,
भैया में जोड़ू दोनों हाथ,
लखन मेरे वीर रहने दे,
दुख तू पावेगा मेरे साथ,
राम तेरे संग चलूंगा,
भैया में जोड़ू दोनों हाथ,
लखन मेरे वीर रहने दे,
दुख तू पावेगा मेरे साथ।
भजन श्रेणी : राम भजन (Ram Bhajan)
RAM TERE SANG CHALUGA BHAIYA MEIN JODU DONO HATH राम तेरे संग चलूंगा भैया में जोड़ू दोनों हाथ लिरिक्स Ram Tere Sath Chalunga Lyrics
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- राघव आये रघुवर आये लिरिक्स Raghav Aaye Raghuvar Lyrics
- नगरी हो अयोध्या सी रघुकुल सा घराना हो लिरिक्स Nagari Ho Ayodhya See Lyrics
- नगरी हो अयोध्या सी रघुकुल सा घराना हो लिरिक्स Nagari Ho Ayodhya See Lyrics
- नगरी हो अयोध्या सी रघुकुल सा घराना हो लिरिक्स Nagari Ho Ayodhya Si Lyrics
- राम का नाम लेकर जो मर जायेंगें लिरिक्स Ram Ka Naam Lekar Lyrics
- मैं सेवक श्री राम का लिरिक्स Main Sevak Shri Ram Ka Bhajan Lyrics