रामा रामा जपने वाले, हे मारुती राह दिखाओ ना। ओ पवन पुत्र बलवीरा हमें अपना दर्श दिखाओ ना, रामा रामा जपने वाले, हे मारुती राह दिखाओ ना।
भक्ति के बल पर तुमने
ऊंचे पर्वत को उठाया, ओ हो बज़रंगी तुम प्यारे, ओ हो बजरंगी तुम प्यारे कलयुग पार लगाओ ना, रामा रामा जपने वाले, हे मारुती राह दिखाओ ना।
विकट रूप तुमने दिखलाया लंका को है जलाया, मेरे मन के गुण दीपक को ओ, मेरे मन के गुण दीपक को हनुमत तुम ही जलाओ ना,
Ram Bhajan Lyrics in Hindi RaamBhajanLyrics
रामा रामा जपने वाले, हे मारुती राह दिखाओ ना।
सीने मे श्री राम बसे जब, सीना चीर दिखाए, ऐसे ही अपने चरणों में ऐसे ही अपने चरणों में हमको ठौर दिलाओ ना, रामा रामा ज़पने वाले, हे मारुती राह दिखाओ ना।
रामा रामा जपने वाले,
हे मारुती राह दिखाओ ना। ओ पवन पुत्र बलवीरा हमें अपना दर्श दिखाओ ना, रामा रामा जपने वाले, हे मारुती राह दिखाओ ना।
रामा रामा जपने वाले मारुति राह दिखाओ न | सुपर हिट हनुमान भजन | Latest Hanuman Bhajan
Bhajan Name - Rama Rama Japne Wale Singer and Actor - Pankaj Shah Music - Raj Mahajan Lyrics - Mahendra Kumar Recording, Mixing and Mastering at Moxx music Studio By Ahraj Shah Record Label - Moxx Music Digital Partner - BinacaTunes Media Pvt Ltd Producer - Ashwani Raj