सेठों का सेठ खाटू वाला अपना तो सेठ मुरली वाला लिरिक्स Setho Ka Seth Khatuwala Lyrics

सेठों का सेठ खाटू वाला अपना तो सेठ मुरली वाला लिरिक्स Setho Ka Seth Khatuwala Lyrics, Krishna Bhajan JAY SHANKAR CHAUDHARY

 
सेठों का सेठ खाटू वाला अपना तो सेठ मुरली वाला लिरिक्स Setho Ka Seth Khatuwala Lyrics

दुनिया में दातार बहुत हैं,
दिखला दे दातारी,
छोटा मोटा माल कमा कर,
बन बैठे व्यापारी,
सेठों का सेठ खाटू वाला,
अपना तो सेठ मुरली वाला।

खाटू में दरबार लगा
बैठा है सरकार वहा,
श्याम धनि जैसा जग में
और कोई दातार कहाँ,
सारी दुनिया से वो निराला
अपना तो सेठ मुरलीवाला,
सेठों का सेठ खाटू वाला,
अपना तो सेठ मुरली वाला।

जो भी दर पर जाते हैं,
सब झोली फैलाते हैं,
रोते रोते आते हैं,
हँसते हँसते जाते हैं,
सब की झोली में उस ने डाला,
अपना तो सेठ मुरलीवाला,
सेठों का सेठ खाटू वाला,
अपना तो सेठ मुरली वाला।

जब से नाम लिया उसका
तब से मुझको देख रहा,
बैठा बैठा मांगू मैं
बैठा बैठा भेज रहा,
किस्मत का खोला मेरा ताला,
अपना तो सेठ मुरलीवाला,
सेठों का सेठ खाटू वाला,
अपना तो सेठ मुरली वाला।

दो हाथो से मांगू मैं
सो हाथो से देता है,
थोड़ा थोड़ा मांगू,
मैं वो लाखो में देता,
बनवारी सेठ है दिलवाला,
अपना तो सेठ मुरलीवाला,
सेठों का सेठ खाटू वाला,
अपना तो सेठ मुरली वाला।
दुनिया में दातार बहुत हैं,
दिखला दे दातारी,
छोटा मोटा माल कमा कर,
बन बैठे व्यापारी,
सेठों का सेठ खाटू वाला,
अपना तो सेठ मुरली वाला।

 
ग्यारस के दिन इस संपूर्ण भजन को सुने श्याम बाबा की हमेशा कृपा बनी रहेगी !!
Singer : JAY SHANKAR CHAUDHARY

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url