प्यारे भक्तों बोल दो राजारामजी की जय Pyare Bhakto Bol Do Bhajan
प्यारे भक्तों बोल दो,
राजारामजी की जय,
राजारामजी की जय,
सीतारामजी की जय,
प्यारे भक्तों बोल दो,
राजारामजी की जय।
अवधपुरी में लगा हुआ है,
रामलला का आसन,
जिनके आगे नतमस्तक हैं,
शासन और प्रशासन,
दर्शन उसको मिला है,
जिसने किया है दृढ़ निश्चय।
भला हमेशा भक्तों का,
मेरे प्रभु रामजी करते,
पारब्रह्म की शक्ति से,
खुद कालराज भी डरते,
रामलला का हाथ है सिर पे,
फिर काहे का भय।
प्रभु राम करते हैं,
अपने दासजनों की रक्षा,
करम करेंगे प्रभु हमारा,
करम अगर है अच्छा,
छोड़ दो उनके हाथों में,
जीवन का हर निर्णय।
दुनिया क्या कहती है,
फ़र्क नहीं पड़ता कहने दो,
अपने मन को रामलला के,
चरणों में रहने दो,
सही गलत का भेद,
प्रभु श्री राम करेंगे तय।
लोभ मोह माया स,
बिल्कुल परे हैं मेरे राम,
मिलते हैं उसको ही,
जिसने सेवा करी निष्काम,
मोहित होते हैं उस पर,
जिसका है साफ़ हृदय।
जय श्री राम जी।
घर घर बजने वाला राम भजन । राजा राम जी की जय । Raja Ram Ji Ki Jai । Mohit Sai Ji (Ayodhya Wale)
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने मे Shri Ram Janaki Baithe Hain Mere Seene Me
- ले चल अपनी नागरिया अवध बिहारी सांवरिया Le chal apni naagari awadh bihari sawariya
- होली खेले रघुवीरा अवध मा Holi Khele Raghuveera Avadh Ma
- ठुमक चलत रामचंद्र Thumak Chalat Ramchandra Anup Jalota
- मेरी नैयाँ में लक्ष्मण राम हे सरयू मैया धीरे बहो Meri Naiya Me Lakshman
- मेरा मिलन करदो मेरे राम से भजन Mera Milan Kara Do Mere Ram Se Bhajan
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |