प्यारे भक्तों बोल दो राजारामजी की जय लिरिक्स Pyare Bhakto Bol Do Bhajan Lyrics

प्यारे भक्तों बोल दो राजारामजी की जय लिरिक्स Pyare Bhakto Bol Do Bhajan Lyrics


प्यारे भक्तों बोल दो राजारामजी की जय लिरिक्स Pyare Bhakto Bol Do Bhajan Lyrics

प्यारे भक्तों बोल दो,
राजारामजी की जय,
राजारामजी की जय,
सीतारामजी की जय,
प्यारे भक्तों बोल दो,
राजारामजी की जय।

अवधपुरी में लगा हुआ है,
रामलला का आसन,
जिनके आगे नतमस्तक हैं,
शासन और प्रशासन,
दर्शन उसको मिला है,
जिसने किया है दृढ़ निश्चय।

भला हमेशा भक्तों का,
मेरे प्रभु रामजी करते,
पारब्रह्म की शक्ति से,
खुद कालराज भी डरते,
रामलला का हाथ है सिर पे,
फिर काहे का भय।

प्रभु राम करते हैं,
अपने दासजनों की रक्षा,
करम करेंगे प्रभु हमारा,
करम अगर है अच्छा,
छोड़ दो उनके हाथों में,
जीवन का हर निर्णय।

दुनिया क्या कहती है,
फ़र्क नहीं पड़ता कहने दो,
अपने मन को रामलला के,
चरणों में रहने दो,
सही गलत का भेद,
प्रभु श्री राम करेंगे तय।

लोभ मोह माया स,
बिल्कुल परे हैं मेरे राम,
मिलते हैं उसको ही,
जिसने सेवा करी निष्काम,
मोहित होते हैं उस पर,
जिसका है साफ़ हृदय।
जय श्री राम जी।


घर घर बजने वाला राम भजन । राजा राम जी की जय । Raja Ram Ji Ki Jai । Mohit Sai Ji (Ayodhya Wale)


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।



आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं

एक टिप्पणी भेजें