शेरावाली की लगा लो जय जयकार भजन मां सांसें भी देती उधार भक्तों, शेरावाली की लगा लो, जय जयकार भक्तों, मां सांसें भी देती उधार भक्तों, शेरावाली की लगा लो, जय जयकार भक्तों। जय जय दुर्गा जय मां काली, जय जय अम्बे महारानी, अर्धकुमारी कालरात्रि, जय जय मां ज्वालारानी, तोड़ा अकबर का मां ने, गुमान भक्तों, शेरावाली की लगा लो, जय जयकार भक्तों। सच्ची ज्योति भवन निराला, नमन तुम्हे कटरेवाली, झंडे लेके आए भक्त, प्रणाम तुम्हे झंडे वाली, लांगुर भैरव है मां के, दरबान भक्तों, शेरावाली की लगा लो, जय जयकार भक्तों। यश कीर्ति और भक्ति वैभव, तेरी कृपा से आता है, करता जो तेरा सुमिरण, वो भवसागर तर जाता है, लिखी महिमा शुभम ने, महान भक्तों, गाए महिमा प्रमोद है, गुलाम भक्तों, शेरावाली की लगा लो, जय जयकार भक्तों। मां सांसें भी देती उधार भक्तों, शेरावाली की लगा लो, जय जयकार भक्तों, मां सांसें भी देती उधार भक्तों, शेरावाली की लगा लो, जय जयकार भक्तों।
VIDEO
शेरावाली की जयकार । Sherawali Ki Jaikaar । Pramod Tripathi । Matarani Bhajan । HD Video
Sherawali Ki Jaikaar Matarani Bhajan Navratri Special & Durga Puja Special Pramod Tripathi (+919829434678) Label-Raag Music & Avi Production Singer-Pramod Tripathi Lyrics-Shubham Sharma (Pilibhit) Music-Rohitashv Gautam Music Composer-Guruji Pt. Avinash Ji Sharma Blessings-Guruji Pt. Avinash Ji Sharma Studio-Raag Music Jaipur शेरावाली की लगा लो जय जयकार भजन
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें ।