मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जायेंगे लिरिक्स
मेरी झोपड़ी के भाग,
आज खुल जायेंगे,
श्याम आयेंगे, श्याम आयेंगे,
श्याम आयेंगे,
मेरी झोपड़ी के भाग,
आज खुल जायेंगे,
श्याम आयेंगे, श्याम आयेंगे,
श्याम आयेंगे।
श्याम आयेंगे तो,
आंगना सजाऊंगी,
दिप जलाके,
दिवाली मनाऊंगी,
मेरे जन्मों के सारे,
पाप मिट जायेंगे,
श्याम आयेंगे,
मेरी झोपड़ी के भाग,
आज खुल जायेंगे,
श्याम आयेंगे, श्याम आयेंगे,
श्याम आयेंगे।
श्याम झूलेंगे तो,
पालना झुलाऊंगी,
मीठे मीठे मैं,
भजन सुनाऊंगी,
मेरी जिंदगी के,
सारे दुख मिट जायेंगे,
श्याम आयेंगे,
मेरी झोपड़ी के भाग,
आज खुल जायेंगे,
श्याम आयेंगे, श्याम आयेंगे,
श्याम आयेंगे।
मैं तो रूचि रूचि,
भोग लगाऊंगी,
माखन मिश्री मैं,
श्याम को खिलाऊंगी,
प्यारी प्यारी राधे,
प्यारे श्याम संग आयेंगे,
श्याम आयेंगे,
मेरी झोपड़ी के भाग,
आज खुल जायेंगे,
श्याम आयेंगे, श्याम आयेंगे,
श्याम आयेंगे।
मेरा जनम सफल,
हो जायेगा,
तन झूमेगा और,
मन गीत गायेगा,
श्याम सुन्दर मेरी,
किस्मत चमकायेंगे,
श्याम आयेंगे,
मेरी झोपड़ी के भाग,
आज खुल जायेंगे,
श्याम आयेंगे, श्याम आयेंगे,
श्याम आयेंगे।
मेरी झोपड़ी के भाग,
आज खुल जायेंगे,
श्याम आयेंगे, श्याम आयेंगे,
श्याम आयेंगे,
मेरी झोपड़ी के भाग,
आज खुल जायेंगे,
श्याम आयेंगे, श्याम आयेंगे,
श्याम आयेंगे।
आज खुल जायेंगे,
श्याम आयेंगे, श्याम आयेंगे,
श्याम आयेंगे,
मेरी झोपड़ी के भाग,
आज खुल जायेंगे,
श्याम आयेंगे, श्याम आयेंगे,
श्याम आयेंगे।
श्याम आयेंगे तो,
आंगना सजाऊंगी,
दिप जलाके,
दिवाली मनाऊंगी,
मेरे जन्मों के सारे,
पाप मिट जायेंगे,
श्याम आयेंगे,
मेरी झोपड़ी के भाग,
आज खुल जायेंगे,
श्याम आयेंगे, श्याम आयेंगे,
श्याम आयेंगे।
श्याम झूलेंगे तो,
पालना झुलाऊंगी,
मीठे मीठे मैं,
भजन सुनाऊंगी,
मेरी जिंदगी के,
सारे दुख मिट जायेंगे,
श्याम आयेंगे,
मेरी झोपड़ी के भाग,
आज खुल जायेंगे,
श्याम आयेंगे, श्याम आयेंगे,
श्याम आयेंगे।
मैं तो रूचि रूचि,
भोग लगाऊंगी,
माखन मिश्री मैं,
श्याम को खिलाऊंगी,
प्यारी प्यारी राधे,
प्यारे श्याम संग आयेंगे,
श्याम आयेंगे,
मेरी झोपड़ी के भाग,
आज खुल जायेंगे,
श्याम आयेंगे, श्याम आयेंगे,
श्याम आयेंगे।
मेरा जनम सफल,
हो जायेगा,
तन झूमेगा और,
मन गीत गायेगा,
श्याम सुन्दर मेरी,
किस्मत चमकायेंगे,
श्याम आयेंगे,
मेरी झोपड़ी के भाग,
आज खुल जायेंगे,
श्याम आयेंगे, श्याम आयेंगे,
श्याम आयेंगे।
मेरी झोपड़ी के भाग,
आज खुल जायेंगे,
श्याम आयेंगे, श्याम आयेंगे,
श्याम आयेंगे,
मेरी झोपड़ी के भाग,
आज खुल जायेंगे,
श्याम आयेंगे, श्याम आयेंगे,
श्याम आयेंगे।
मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जायेंगे श्याम आएंगे | Meri Jhopadi Ke Bhaag | Bhakti Sadhna
मेरी झोपड़ी के भाग आज जग जायेंगे | श्री राम भजन | Ram Aayenge | Pujya Shri Devendra Ji Maharaj Album- Meri Jhopdi Ke Bhag Aaj Jag Jayenge
Song – Meri Jhopdi Ke Bhag Aaj Jag Jayenge
Singer - Pujya Shri Devendra Ji Maharaj
Music –Kailash Kumar Shrivastav
Lyrics _ Traditional
Song – Meri Jhopdi Ke Bhag Aaj Jag Jayenge
Singer - Pujya Shri Devendra Ji Maharaj
Music –Kailash Kumar Shrivastav
Lyrics _ Traditional
