श्याम धणी आने में, जो देर लगाओगे, इतना समझ लो हारे हुए को, और हराओगे, श्याम धणी आणे में, जो देर लगाओगे, इतना समझ लो हारे हुए को, और हराओगे।
लिखा तेरे मंदिर पे, हारे का सहारा, इसी नाम से बजता है, डंका तुम्हारा,
क्या अपने नाम पे बाबा, तुम दाग लगाओगे, इतना समझ लो हारे हुए को, और हराओगे, श्याम धणी आणे में, जो देर लगाओगे, इतना समझ लो हारे हुए को, और हराओगे।
खींच करके नैया तेरी, चौखट पे लाया, माँझी बनाकर तुमको, नांव में बिठाया, तुम जिस नैयाँ में बैठे, क्या उसे डुबाओगे, इतना समझ लो हारे हुए को,
Khatu Shyam Ji Bhajan Lyrics in Hindi
और हराओगे, श्याम धणी आणे में, जो देर लगाओगे, इतना समझ लो हारे हुए को, और हराओगे।
नैया भंवर में जिसकी, तुम्हे ढूंढ़ता है, तेरी गली का बाबा, पता पूछता है, क्या अपनी गली का रस्ता, तुम बंद करवाओगे, इतना समझ लो हारे हुए को, और हराओगे, श्याम धणी आणे में, जो देर लगाओगे,
इतना समझ लो हारे हुए को, और हराओगे।
ये ना समझना खाली, हारे हुए है, जिस दिन से हारे बाबा, तुम्हारे हुए है, अब मेरी लाज नहीं ये, तुम खुद की गंवाओगे, इतना समझ लो हारे हुए को, और हराओगे, श्याम धणी आणे में, जो देर लगाओगे, इतना समझ लो हारे हुए को, और हराओगे।
श्याम धणी आने में, जो देर लगाओगे, इतना समझ लो हारे हुए को, और हराओगे, श्याम धणी आणे में, जो देर लगाओगे, इतना समझ लो हारे हुए को, और हराओगे।
Khatu Shyam Ji Bhajan shyam dhani aane me jo derr lagao ge