अब ना प्यारे वक़्त है आराम का, आ गया लो मेला मेरे श्याम का, श्याम का, आ गया लो मेला मेरे श्याम का।
श्याम ध्वजा जो लहराए प्रेमी सारे झूम उठे, श्याम तरंग ऐसी छाई सब खाटू की और चले, मौसम है ये चंग और धमाल का,
आ गया लो मेला मेरे श्याम का, श्याम का, आ गया लो मेला मेरे श्याम का।
ठंडी ठंडी पवन चली फागण की रुत आई है, लगता है कि बाबुल के घर से चिट्ठी आई है, आता है सपना भी अब तो खाटू धाम का, आ गया लो मेला मेरे श्याम का, श्याम का, आ गया लो मेला मेरे श्याम का।
मेले पर मेरा सांवरिया जी भर प्रेम लुटाता है,
Khatu Shyam Ji Bhajan Lyrics in Hindi,Raj Pareek Bhajan Lyrics Hindi
लूट लो जितना जी चाहे ये मौका कब आता है, चढ़ने लगा है राज नशा श्याम नाम का, आ गया लो मेला मेरे श्याम का, श्याम का, आ गया लो मेला मेरे श्याम का।
अब ना प्यारे वक़्त है आराम का, आ गया लो मेला मेरे श्याम का, श्याम का, आ गया लो मेला मेरे श्याम का।
खाटू श्याम जी मेला श्याम भक्तों के लिए किसी कुम्भ से कम नहीं है। यह मेला खाटू धाम में भरता है। यह त्योहार भगवान श्री खाटू श्याम को समर्पित है, जिन्हें भगवान कृष्ण का रूप माना जाता है।
आ गया लो मेला मेरे श्याम का | Lo Ji Aa Gya Mela Mere Shyam Ka | Fagun Mela Special | Raj Pareek
Song: Aa Gaya Lo Mela Mere Shyam Ka Singer: Raj Pareek Music: Shashikant Chaubey Lyricist: Raj Pareek Recording: Droliaz Category: Hindi Devotional (Shyam Bhajan)