आया हूं तेरे दर पे झोली मां मेरी भर दे लिरिक्स
आया हूं तेरे दर पे झोली मां मेरी भर दे Aaya Hu Tere Dar Pe Lyrics
आया हूं तेरे दर पे,झोली मां मेरी भर दे,
सवाली हूं तेरे दर का,
मेरी भी बात तू सुन ले,
आया हूं तेरे दर पे,
झोली मां मेरी भर दे,
सवाली हूं तेरे दर का,
मेरी भी बात तू सुन ले।
हाले दिल तूने जाना है,
हंसता मुझ पे जमाना है,
हाले दिल तूने जाना है,
हंसता मुझ पे जमाना है,
मैं एक घायल परिंदा हूं,
दुनिया एक कैदखाना है,
मैं एक घायल परिंदा हूं,
दुनिया एक कैदखाना है,
खतायें माफ मेरी कर,
शरण में तू मुझे रख ले,
आया हूं तेरे दर पे,
झोली माँ मेरी भर दे।
मैं तेरे दर्श का प्यासा हूं,
यही लाया अभिलाषा हूं,
झलक तेरी मैं पाने को,
मैं तेरे दर पर आया हूं,
संभालो अब मुझे माँ तुम,
मुझे दिल में जगह दे दे,
आया हूं तेरे दर पे,
झोली माँ मेरी भर दे।
सवाली हूं तेरे दर का,
मेरी भी बात तू सुन ले,
आया हूं तेरे दर पे,
झोली माँ मेरी भर दे,
सवाली हूं तेरे दर का,
मेरी भी बात तू सुन ले,
आया हूं तेरे दर पे,
झोली माँ मेरी भर दे।
आया हूं तेरे दर पे,
झोली मां मेरी भर दे,
सवाली हूं तेरे दर का,
मेरी भी बात तू सुन ले,
आया हूं तेरे दर पे,
झोली मां मेरी भर दे,
सवाली हूं तेरे दर का,
मेरी भी बात तू सुन ले।
सवाली हूं तेरे दर का,
मेरी भी बात तू सुन ले,
आया हूं तेरे दर पे,
झोली मां मेरी भर दे,
सवाली हूं तेरे दर का,
मेरी भी बात तू सुन ले।
हाले दिल तूने जाना है,
हंसता मुझ पे जमाना है,
हाले दिल तूने जाना है,
हंसता मुझ पे जमाना है,
मैं एक घायल परिंदा हूं,
दुनिया एक कैदखाना है,
मैं एक घायल परिंदा हूं,
दुनिया एक कैदखाना है,
खतायें माफ मेरी कर,
शरण में तू मुझे रख ले,
आया हूं तेरे दर पे,
झोली माँ मेरी भर दे।
मैं तेरे दर्श का प्यासा हूं,
यही लाया अभिलाषा हूं,
झलक तेरी मैं पाने को,
मैं तेरे दर पर आया हूं,
संभालो अब मुझे माँ तुम,
मुझे दिल में जगह दे दे,
आया हूं तेरे दर पे,
झोली माँ मेरी भर दे।
सवाली हूं तेरे दर का,
मेरी भी बात तू सुन ले,
आया हूं तेरे दर पे,
झोली माँ मेरी भर दे,
सवाली हूं तेरे दर का,
मेरी भी बात तू सुन ले,
आया हूं तेरे दर पे,
झोली माँ मेरी भर दे।
आया हूं तेरे दर पे,
झोली मां मेरी भर दे,
सवाली हूं तेरे दर का,
मेरी भी बात तू सुन ले,
आया हूं तेरे दर पे,
झोली मां मेरी भर दे,
सवाली हूं तेरे दर का,
मेरी भी बात तू सुन ले।
आया हूं तेरे दर पे,
झोली मां मेरी भर दे,
सवाली हूं तेरे दर का,
मेरी भी बात तू सुन ले,
आया हूं तेरे दर पे,
झोली मां मेरी भर दे,
सवाली हूं तेरे दर का,
मेरी भी बात तू सुन ले।
Aai Hu Tere Dar Pe Jholi Maa Meri Bhar De | Mata Rani Latest Bhajan | माता रानी का सुपरहिट भजन
इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों (Bhajan With Lyrics in Text) को भी देखें.
यह भी देखें You May Also Like
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |