हारा हूँ बाबा पर तुझपे भरोसा है, जीतूंगा इक दिन मेरा दिल ये कहता है, मेरे माझी बन जाओ मेरी नाव चला जाओ, बेटे को बाबा श्याम तुम गले लगा जाओ, हारा हूँ बाबा.......... चल मन खाटू, ओ रे सांवरिया।
विश्वास तू कर मुझ पर तुझे जीत दिलाऊंगा,
तेरे एक कदम पर मैं सौ कदम बढ़ा दूंगा, सुख दुःख तो जीवन में आएंगे जायेंगे, कभी तुझे हंसाएंगे कभी मुझे रुलायेंगे, तू चिंतन कर मेरा चिंता मैं मिटा दूंगा, तेरे एक कदम पर मैं सौ कदम बढ़ा दूंगा, चल मन खाटू, ओ रे सांवरिया।
इतनी कृपा सांवरे बनाये रखना, मरते दम तक सेवा में लगाए रखना, तू मेरा मैं तेरा तू राजी मैं राजी,
Krishna Bhajan Lyrics Hindi
तेरे नाम पर लिख दी मैंने इस जीवन की बाज़ी, लाज तुम्हारे हाथ है बचाये रखना, मरते दम तक सेवा में लगाए रखना, चल मन खाटू, ओ रे सांवरिया।
दुनिया में हारे का सहारा केवल बाबा श्याम है, हारे हुए को जीत दिलाना बाबा की पहचान है, दुनिया को ये ज्ञान होना चाहिए, गली गली ऐलान होना चाहिए, गली गली ऐलान होना चाहिए,
हर मंदिर में श्याम होना चाहिए, चल मन खाटू, ओ रे सांवरिया।
चल मन खाटू ओ रे सांवरिया, हारा हूँ बाबा पर तुझपे भरोसा है, जीतूंगा इक दिन मेरा दिल ये कहता है, मेरे माझी बन जाओ मेरी नाव चला जाओ, बेटे को बाबा श्याम तुम गले लगा जाओ, हारा हूँ बाबा, चल मन खाटू, ओ रे सांवरिया।
Chal Man Khatu | चल मन खाटू | Baba Shyam Most Popular Bhajans Mashup | by Sushil Gautam | Full HD
इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों (Bhajan With Lyrics in Text) को भी देखें.
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।