आजा, आजा, ओ लीले तू आजा, मेरे बाबा को लेके आजा, मैंने राहों में पलकें बिछाई, मैंने कुटिया अपनी सजाई, तू अपना फ़र्ज़ निभा जा, मेरे बाबा को लेके आजा, हो आजा, ओ लीले तू आजा।
तुझपे बैठ के मेरे बाबा लीले के असवार हुए,
पत्थर भी पारस बन जाता, गर जो मेरा श्याम छुए, ओ रंग के नीले नीले, इस दास की विनती सुन ले, मेरे श्याम को मुझसे मिला जा, मिला जा, ओ लीले तू आजा, मेरे बाबा को लेके आजा, हो आजा, ओ लीले तू आजा।
तेरी महिमा सबसे निराली,
Krishna Bhajan Lyrics Hindi
गगन भी शीश झुकाता है, श्याम का सेवक सबसे प्यारा, प्रेमी के घर जाता है, मेरे श्याम को तू ही भाये, हाज़िरी में तू बिछ जाए, तू अपना बेग दिखाजा, दिखा जा, ओ लीले तू आजा, मेरे बाबा को लेके आजा, हो आजा, ओ लीले तू आजा।
रागी दरश को राह निहारे, श्याम को घर पे लाना है, जीतू श्याम के चरण पड़ा है, प्रेम की धार बहाना है, चरणों का दास तू प्यारे, मेरे श्याम का ख़ास तू प्यारे, अब दरश की प्यास बुझा जा, बुझा जा, ओ लीले तू आजा, मेरे बाबा को लेके आजा, हो आजा, ओ लीले तू आजा।
ओ लीले तू आजा, मेरे बाबा को लेके आजा, मैंने राहों में पलकें बिछाई, मैंने कुटिया अपनी सजाई, तू अपना फ़र्ज़ निभा जा, मेरे बाबा को लेके आजा, हो आजा, ओ लीले तू आजा।
Leele Tu Aaja | ओ लीले तू आजा मेरे बाबा को लेके | Khatu Shyam Latest Bhajan | Amit Kalra Meetu | HD
इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों (Bhajan With Lyrics in Text) को भी देखें.