डमरू बाज रहा मेरे भोले का शिव भजन

डमरू बाज रहा मेरे भोले का शिव भजन

 
डमरू बाज रहा मेरे भोले का Damaru Baaj Raha Lyrics, Damaru Baaj Raha Mere Bhole Ka

मैंने सुना है,
डमरू बाज रहा मेरे भोले का,
मुझे चढ़ गया चढ़ गया नशा,
भांग के गोले का,
कैसे जादू है किया,
मेरा डोले रे जिया,
मुझे सेर बना दिया,
जो था पहले तोले का,
मुझे चढ़ गया चढ़ गया नशा,
भांग के गोले का,
मैंने सुना है,
डमरू बाज रहा मेरे भोले का,
मुझे चढ़ गया चढ़ गया नशा,
भांग के गोले का।

पहने गले में सांप की माला,
जटाधारी तू अजब निराला,
राख बंदन पे अपने लगाये,
फिर भी सब के मन को भाये,
जब साथ तू मेरे डर नहीं,
कुछ खोने का,
मैंने सुना है,
डमरू बाज रहा मेरे भोले का,
मुझे चढ़ गया चढ़ गया नशा,
भांग के गोले का।

असुरो को संहारणे वाले,
देव लोक को तारने वाले,
गौरापति बैलो की सवारी,
रख लेना अब लाज हमारी,
एहसास करवादो,
अपने यह पे होने का,
मैंने सुना है,
डमरू बाज रहा मेरे भोले का,
मुझे चढ़ गया चढ़ गया नशा,
भांग के गोले का।

मैंने सुना है,
डमरू बाज रहा मेरे भोले का,
मुझे चढ़ गया चढ़ गया नशा,
भांग के गोले का,
कैसे जादू है किया,
मेरा डोले रे जिया,
मुझे सेर बना दिया,
जो था पहले तोले का,
मुझे चढ़ गया चढ़ गया नशा,
भांग के गोले का,
मैंने सुना है,
डमरू बाज रहा मेरे भोले का,
मुझे चढ़ गया चढ़ गया नशा,
भांग के गोले का।
डमरू बाज रहा मेरे भोले का,
मुझे चढ़ गया चढ़ गया नशा,
भांग के गोले का,
कैसे जादू है किया,
मेरा डोले रे जिया,
मुझे सेर बना दिया,
जो था पहले तोले का,
मुझे चढ़ गया चढ़ गया नशा,


Damaru Baaj Raha Mere Bhole Ka
 
Bhajan - Damroo Baaj Rahaa Bhole Ka
Singer - Gaurav Kataria
Lyrics - Kuldeep Singh Music - Raj Mahajan

Next Post Previous Post