डमरू वाले बाबा तुमको आना होगा

डमरू वाले बाबा तुमको आना होगा

 
डमरू वाले बाबा तुमको आना होगा Damaru Wale Baba Lyrics

डमरू वाले बाबा,
तुमको आना होगा,
डम डम डमरू,
बजाना होगा,
माँ गौरा संग,
गणपति जी,
को लाना होगा,
डमरू वाले बाबा,
तुमको आना होगा।

सावन के महीने में हम,
कावड़ ले के आयेंगे,
पावन गंगा जल से,
बाबा तुम को नहलायेगे,
कावड़ियों को पार,
लगाना होगा,
डम डम डमरू,
बजाना होगा,
डमरू वाले बाबा,
तुमको आना होगा।

भांग धतूरा दूध बाबा,
तुम पे चढ़ायेगे,
केसरिया चन्दन से बाबा,
तिलक लगायेंगे,
भक्तों का कष्ट,
मिटाना होगा,
डम डम डमरू,
बजाना होगा।

तू तो भोले दानी बाबा,
जग से निराला है,
हाथो में त्रिशूल,
गले सर्पों की माला है,
नंदियां पे चढ़ कर,
आना होगा,
डम डम डमरू,
बजाना होगा,
डमरू वाले बाबा,
तुमको आना होगा।

डमरू वाले बाबा,
तुमको आना होगा,
डम डम डमरू,
बजाना होगा,
माँ गौरा संग,
गणपति जी,
को लाना होगा,
डमरू वाले बाबा,
तुमको आना होगा।
डमरू वाले बाबा,
तुमको आना होगा,
डम डम डमरू,
बजाना होगा,
माँ गौरा संग,
गणपति जी,
को लाना होगा,
डमरू वाले बाबा,
तुमको आना होगा।

डमरू वाले बाबा ~ ये भजन तो सुना ही होगा || Sawan का सुपर Shiv Bhajan By Saurabh-Madhukar

Shivji Bhajan : Damru Wale Baba Tumko Aana.. Dum Dum Damru Bjana Hoga
Singer : Saurabh-Madhukar
Music Label : Sur Saurabh Industries.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे


Next Post Previous Post