डमरू वाले बाबा तुमको आना होगा
डमरू वाले बाबा,
तुमको आना होगा,
डम डम डमरू,
बजाना होगा,
माँ गौरा संग,
गणपति जी,
को लाना होगा,
डमरू वाले बाबा,
तुमको आना होगा।
सावन के महीने में हम,
कावड़ ले के आयेंगे,
पावन गंगा जल से,
बाबा तुम को नहलायेगे,
कावड़ियों को पार,
लगाना होगा,
डम डम डमरू,
बजाना होगा,
डमरू वाले बाबा,
तुमको आना होगा।
भांग धतूरा दूध बाबा,
तुम पे चढ़ायेगे,
केसरिया चन्दन से बाबा,
तिलक लगायेंगे,
भक्तों का कष्ट,
मिटाना होगा,
डम डम डमरू,
बजाना होगा।
तू तो भोले दानी बाबा,
जग से निराला है,
हाथो में त्रिशूल,
गले सर्पों की माला है,
नंदियां पे चढ़ कर,
आना होगा,
डम डम डमरू,
बजाना होगा,
डमरू वाले बाबा,
तुमको आना होगा।
डमरू वाले बाबा,
तुमको आना होगा,
डम डम डमरू,
बजाना होगा,
माँ गौरा संग,
गणपति जी,
को लाना होगा,
डमरू वाले बाबा,
तुमको आना होगा। डमरू वाले बाबा,
तुमको आना होगा,
डम डम डमरू,
बजाना होगा,
माँ गौरा संग,
गणपति जी,
को लाना होगा,
डमरू वाले बाबा,
तुमको आना होगा।
डमरू वाले बाबा ~ ये भजन तो सुना ही होगा || Sawan का सुपर Shiv Bhajan By Saurabh-Madhukar
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Shiv Bhajan Lyrics in Hindi,Sourabh Madhukar Bhajan Lyrics in Hindi