नी मैं यार दी दीवानी मेरा यार सांवरा है

नी मैं यार दी दीवानी मेरा यार सांवरा है


मैंनू बहुता न सताओ तुसी,
ऐवें चकरां च न पाओ तुसी।
दुनिया तो मैं कुछ नहीं लेना,
मेरा दिल ही बावरा ए।
नी मैं यार दी दीवानी,
मेरा यार सांवरा है।

तेरे दर ते आवा मैं,
झोली भर के ले जावा मैं।
ऐथों गया न कोई खाली ए,
जेडा बन के आया सवाली ए।
बेड़ियां सब दिया पार तू लावे,
की जाणां माजरा ए,
नी मैं यार दी दीवानी...

तू मोहन बंसी वाला है,
तकदीरां बदलन वाला है।
तेरा सोहणा मुखड़ा हसदा है,
तू सब दे दिलां च वसदा है।
साड़ी दुनिया तेरी दीवानी,
तू राधा दा बावरा है,
नी मैं यार दी दीवानी...

तेरे दर ते अलख जगावा मैं,
नाल मीरा वांगर गावां मैं।
छड्ड दुनिया दे जंजाल सारे,
तेरे चरनी लग बैह जावा मैं।
सांवरी सूरत वेख-वेख के,
दिल हो गया बावरा ए,
नी मैं यार दी दीवानी...


MAIN YAAR DI DEEWANI

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post