पर्वत के पीछे बरसाना गांव गांव में किशोरी रहती है
पर्वत के पीछे बरसाना गांव गांव में किशोरी रहती है
पर्वत के पीछे बरसाना गांव,
गांव में किशोरी रहती है,
लाड़ली किशोरी जु का,
राधे रानी नाम,
ऐसा ब्रजवासी कहते हैं,
गांव में किशोरी रहती है।।
राधे-राधे नाम जपे जो,
भव से तर जाए,
जीवन अपना सफल बना के,
पावन हो जाए,
राधे जी के नाम की रटना,
जो भी रट जाए,
वही जाएगा राधे के धाम,
ऐसा ब्रजवासी कहती है,
गांव में किशोरी रहती है।।
इस श्यामा के दर्शन में भी,
श्याम नज़र आए,
कैसी सुंदर जोड़ी देखो,
मन को ललचाए,
मोहिनी मूरत, सांवली सूरत,
मन में बस जाए,
यही आएंगे प्यारे तेरे काम,
दुनिया तो कुछ भी कहती है,
गांव में किशोरी रहती है।।
राधे जी में श्याम बसे हैं,
श्याम में है राधा,
राधा के बिन श्याम अधूरा,
आधी है राधा,
राधे-श्याम नाम जब होता,
दोनों मिल जाए,
चरण विशेष इनके धोए दिनेश,
भजनों में खोए रहते हैं,
गांव में किशोरी रहती है।।
पर्वत के पीछे बरसाना गांव,
गांव में किशोरी रहती है,
लाड़ली किशोरी जु का,
राधे रानी नाम,
ऐसा ब्रजवासी कहते हैं,
गांव में किशोरी रहती है।।
गांव में किशोरी रहती है,
लाड़ली किशोरी जु का,
राधे रानी नाम,
ऐसा ब्रजवासी कहते हैं,
गांव में किशोरी रहती है।।
राधे-राधे नाम जपे जो,
भव से तर जाए,
जीवन अपना सफल बना के,
पावन हो जाए,
राधे जी के नाम की रटना,
जो भी रट जाए,
वही जाएगा राधे के धाम,
ऐसा ब्रजवासी कहती है,
गांव में किशोरी रहती है।।
इस श्यामा के दर्शन में भी,
श्याम नज़र आए,
कैसी सुंदर जोड़ी देखो,
मन को ललचाए,
मोहिनी मूरत, सांवली सूरत,
मन में बस जाए,
यही आएंगे प्यारे तेरे काम,
दुनिया तो कुछ भी कहती है,
गांव में किशोरी रहती है।।
राधे जी में श्याम बसे हैं,
श्याम में है राधा,
राधा के बिन श्याम अधूरा,
आधी है राधा,
राधे-श्याम नाम जब होता,
दोनों मिल जाए,
चरण विशेष इनके धोए दिनेश,
भजनों में खोए रहते हैं,
गांव में किशोरी रहती है।।
पर्वत के पीछे बरसाना गांव,
गांव में किशोरी रहती है,
लाड़ली किशोरी जु का,
राधे रानी नाम,
ऐसा ब्रजवासी कहते हैं,
गांव में किशोरी रहती है।।
।। बरसाने वाली राधे जी का ऐसा भजनं कभी नही सुना होगा।। #dineshbhattofficial #दिनेशभट्ट
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखिये
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
