जब मुरली वाला तुझको बेहिसाब देता है, फिर गिन गिन कर क्यों तू उसका नाम लेता है,
तू एक मांगता है ये लाखों देता है, बदले में तुझसे लेकिन कभी कुछ न लेता है, जब तेरी हर ख्वाइश ये पूरी कर देता है,
फिर गिन गिन कर क्यों तू उसका नाम लेता है, जब मुरली वाला तुझको बेहिसाब देता है।
जब मांग के लाते हो जग से छिपाते हो, और नाम जपलेते हो जग को दीखते हो, जब दुःख के बदले तुझको ये खुशिया देता है, फिर गिन गिन कर क्यों तू उसका नाम लेता है, जब मुरली वाला तुझको बेहिसाब देता है।
Krishna Bhajan Lyrics Hindi
तकलीफ इसको तो भी होती है मेरे यार, इसका अंश है इससे करे स्वार्थ का व्यवहार, जब इतना सह कर तुझको दुआए देता है, फिर गिन गिन कर क्यों तू उसका नाम लेता है, जब मुरली वाला तुझको बेहिसाब देता है।
ईच्छा और जरुरत में है फर्क बड़ा होता, मानव की मृगतृष्णा का कभी अंत नही होता जब गलती की तुझे मोहित ये माफ़ी देता है,
फिर गिन गिन कर क्यों तू उसका नाम लेता है, जब मुरली वाला तुझको बेहिसाब देता है।
जब मुरली वाला तुझको बेहिसाब देता है, फिर गिन गिन कर क्यों तू उसका नाम लेता है,
Jab Murli Wala Tujhko Behisaab Deta Hai || 2017 Best Krishna Bhajan || Twinkle Sharma #Saawariya
Album : Avtaar Song : Jab Murli Wala Tujhko Behisaab Deta Hai Singer : Twinkle Sharma Music Director : Bijendra Singh Chauhan Lyrics - TWINKLE SHARMA Parent Label(Publisher) - Shubham Audio Video Private Limited.