श्मशानों के वासी हो, भूतों का है साथ, तेरा गंगा किनारे डेरा, ओ बाबा भूत नाथ, श्मशानों के वासी हो, भूतों का है साथ।
देवो में महादेव हो बाबा, सारी दुनिया गाती है, श्रद्धा से चरणों में तेरे, आकर शीश झुकाती है, जो पांव पकड़ ले तेरे, तू पकड़े उनके हाथ, श्मशानों के वासी हो, भूतों का है साथ।
श्रृष्टि के ओ सृजनहारे, तेरे रंग निराले है, देवो की रक्षा के खातिर, पीता विष के प्याले है, हम भोले भक्तों का, तू रक्षक है भोले नाथ, श्मशानों के वासी हो, भूतों का है साथ।
सोमवार को तेरा दर्शन, बहुत बड़ा शुभ कारी है, तेरी दया से हम भक्तों की, कटती विपदा सारी है, इस हर्ष का भोले बाबा, तू देना हरदम साथ, श्मशानों के वासी हो, भूतों का है साथ।
श्मशानों के वासी हो, भूतों का है साथ, तेरा गंगा किनारे डेरा, ओ बाबा भूत नाथ, श्मशानों के वासी हो, भूतों का है साथ।
श्मशानों के वासी हो, भूतों का है साथ, तेरा गंगा किनारे डेरा, ओ बाबा भूत नाथ, श्मशानों के वासी हो, भूतों का है साथ।
इतनी सरल हिंदी में इतना अच्छा शिव भजन शायद ही कहीं हो | Most Popular SHIV Bhajan By Saurabh Madhukar
Shivji Bhajan: Shamshaano Ke Vaasi Ho Bhooton Ka Hai Sath Singer: Saurabh Madhukar Lyricist: Vinod Agarwal (Harsh) Music Label: Sur Saurabh Industries.