तेरा बालक परेशान है देख कैसा ये तूफान है
तेरा बालक परेशान है देख कैसा ये तूफान है
तेरा बालक परेशान है,
देख कैसा ये तूफान है,
घेर कर हैं खड़ी मुश्किलें,
तू कहां रह गया श्याम है।।
सुख के दिन में मुझे,
सारे प्यारे मिले,
पर बुरे वक्त में,
बंद द्वारे मिले।
झूठे जग की ये पहचान है,
झूठे रुतबे पे अभिमान है,
घेर कर हैं खड़ी मुश्किलें,
तू कहां रह गया श्याम है।।
हाथ फैले हैं जो,
आज ये सामने,
आना होगा तुम्हें,
अब इन्हें थामने।
जान के भी क्यों अनजान है,
तू तो दाता, दयावान है,
घेर कर हैं खड़ी मुश्किलें,
तू कहां रह गया श्याम है।।
लाज जाएगी ये,
गर ना आए अभी,
क्या पता घुट के दम,
मर ना जाए अभी।
तेरे आगे जो इंसान है,
देख ले नन्हीं सी जान है,
घेर कर हैं खड़ी मुश्किलें,
तू कहां रह गया श्याम है।।
तेरा बालक परेशान है,
देख कैसा ये तूफान है,
घेर कर हैं खड़ी मुश्किलें,
तू कहां रह गया श्याम है।।
देख कैसा ये तूफान है,
घेर कर हैं खड़ी मुश्किलें,
तू कहां रह गया श्याम है।।
सुख के दिन में मुझे,
सारे प्यारे मिले,
पर बुरे वक्त में,
बंद द्वारे मिले।
झूठे जग की ये पहचान है,
झूठे रुतबे पे अभिमान है,
घेर कर हैं खड़ी मुश्किलें,
तू कहां रह गया श्याम है।।
हाथ फैले हैं जो,
आज ये सामने,
आना होगा तुम्हें,
अब इन्हें थामने।
जान के भी क्यों अनजान है,
तू तो दाता, दयावान है,
घेर कर हैं खड़ी मुश्किलें,
तू कहां रह गया श्याम है।।
लाज जाएगी ये,
गर ना आए अभी,
क्या पता घुट के दम,
मर ना जाए अभी।
तेरे आगे जो इंसान है,
देख ले नन्हीं सी जान है,
घेर कर हैं खड़ी मुश्किलें,
तू कहां रह गया श्याम है।।
तेरा बालक परेशान है,
देख कैसा ये तूफान है,
घेर कर हैं खड़ी मुश्किलें,
तू कहां रह गया श्याम है।।
तेरा बालक परेशान है देख कैसा ये तूफान है || Khatu shyam ji bhajan Raj pareek ji
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखिये
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
