जान लेगी क्या राधा पगली भजन
ओ मोरे बाँके बिहारी दिल ले गई तेरी मुरलियाँ,
तूने सरगम जो छेड़ा मेरी छम छम बजी है पायलिया,
उसपे तेरी कातिल नजारियाँ ने मुझको पल में ठग ली,
बढ़ा के बात अपनी जान लेगी क्या राधा पगली।
तेरी मासूम बोली सुरतियाँ मेरे मन को भाती है,
राधा तू आँखों के रस्ते दिल में मेरे बस जाती है,
अरे पुचो न कान्हा या दिल में कितनी राते मैंने जाग ले जग ली,
बढ़ा के बात अपनी जान लेगी क्या राधा पगली।
तेरा मेरा जन्मो जन्म का ये अटूट सा नाता है,
राधा जब टू आती है जग में तेरा मोहन भी आता है,
मैंने भी मोहन तेरे नाम से अपनी चुनरियाँ रंग ली,
बढ़ा के बात अपनी जान लेगी क्या राधा पगली।
आजा मेरी राधा प्यारी तुझसंग रास रचाऊ रे,
तू मुझमे खो जाए और मैं तुझमे खो जाऊ रे,
पी पी के अनुपम गुण गाये हर दम दुनिया ही तूने हो बदली,
बढ़ा के बात अपनी जान लेगी क्या राधा पगली।
तूने सरगम जो छेड़ा मेरी छम छम बजी है पायलिया,
उसपे तेरी कातिल नजारियाँ ने मुझको पल में ठग ली,
बढ़ा के बात अपनी जान लेगी क्या राधा पगली।
तेरी मासूम बोली सुरतियाँ मेरे मन को भाती है,
राधा तू आँखों के रस्ते दिल में मेरे बस जाती है,
अरे पुचो न कान्हा या दिल में कितनी राते मैंने जाग ले जग ली,
बढ़ा के बात अपनी जान लेगी क्या राधा पगली।
तेरा मेरा जन्मो जन्म का ये अटूट सा नाता है,
राधा जब टू आती है जग में तेरा मोहन भी आता है,
मैंने भी मोहन तेरे नाम से अपनी चुनरियाँ रंग ली,
बढ़ा के बात अपनी जान लेगी क्या राधा पगली।
आजा मेरी राधा प्यारी तुझसंग रास रचाऊ रे,
तू मुझमे खो जाए और मैं तुझमे खो जाऊ रे,
पी पी के अनुपम गुण गाये हर दम दुनिया ही तूने हो बदली,
बढ़ा के बात अपनी जान लेगी क्या राधा पगली।
ओ मोरे बाँके बिहारी दिल ले गई तेरी मुरलियाँ,
तूने सरगम जो छेड़ा मेरी छम छम बजी है पायलिया,
उसपे तेरी कातिल नजारियाँ ने मुझको पल में ठग ली,
बढ़ा के बात अपनी जान लेगी क्या राधा पगली।
Janmashtami Special Song ! Jaan Lagi Kya Radha Pagali ! Krishan Bhajan 2018 ! Vivek Panday ! Hd Song
Song - Jaan Lagi Kya Radha Pagali
Singer - Vivek Panday
Lyrics - Anupam Panday Ji
Editor - Arvind Kumar Insan
Music - Shiv Sagar
Location - Ambey Studio Delhi
Singer - Vivek Panday
Lyrics - Anupam Panday Ji
Editor - Arvind Kumar Insan
Music - Shiv Sagar
Location - Ambey Studio Delhi
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- राधा ऐसी भई कृष्ण की दीवानी
- जमुना किनारे मेरो गाँव साँवरे आई जईयों
- झूला तो पड़ गएँ अम्बुआ की डार पे जी
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
