मैंने तुझे अपना माना रे, होठों पर रहता मेरे हर पल सांवरिया, तेरे ही नाम का तराना रे।
कान्हा रे कान्हा रे तुझको है पाना, कान्हा रे कान्हा रे दिल में बस जाना, जग से ना पाया जो वो तुझसे है मिला,
चोर दुनियां अब सब तुझको है माना।
तुम सा नहीं है कोई दूजा मेरा, मेरी आत्मा है तेरी ये तन भी है तेरा, तू ही मेरा कर्म है और तू ही मेरा धर्म है, तेरे दर पे आके लागे ये जग बेगाना रे, कान्हा रे कान्हा रे कान्हा रे।
कान्हा रे कान्हा रे अपना ले बना,
Latest Newest Bhajans With Complete Lyrics (Viral Bhajan with Lyrics Hindi Text)
मोह माया से जग की मुझे दूर ले जाना, दिल मेरा बस तेरी सूरत का है दीवाना, सब कुछ मैं वार दूं तुझ पर मेरे कान्हाँ।
जैसे बने तुम अर्जुन के सखा, संग मेरे भी रेना तुम हर दम हर दफा, दौलत शोहरत यहां मोती क्या चीज है, तुझे पाने को छोरा मैंने ये जमाना रे, कान्हा रे कान्हा रे कान्हा रे।
कान्हाँ रै कान्हा रे कान्हा रे, मैंने तुझे अपना माना रे, होठों पर रहता मेरे हर पल साँवरिया, तेरे ही नाम का तराना रे।
कान्हाँ रै कान्हा रे कान्हा रे, मैंने तुझे अपना माना रे, होठों पर रहता मेरे हर पल साँवरिया, तेरे ही नाम का तराना रे।
एक भक्त के साथ भगवान खेलें आँख मिचौली - "Kanha Re" भजन - Watch Till The End! - Madhavas Rock Band
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।