बड़ा प्यारा लागे धाम ओ शेरोवाली मैया बड़ा प्यारा लागे धाम, ओ शेरोवाली मैया, ओ शेरोवाली मैया, पहाड़ा वाली मैया, बड़ा प्यारा लागे धाम, ओ शेरोवाली मैया। मैंने रेल की टिकट कटाई, और जम्मू तक मैं आई, फिर मैं पहुंची कटरा धाम, ओ शेरोवाली मैया, बड़ा प्यारा लागे धाम, ओ शेरोवाली मैया। मैं पहुंची बाण गंगा, मैंने गोते खूब लगाये, मेरे कट गये सारे पाप, ओ शेरोवाली मैया, बड़ा प्यारा लागे धाम, ओ शेरोवाली मैया। मैं पहुंची चरण पादुका, मैं रज रज शीश झुकाया, मेरे पैरो में आ गई जान, ओ शेरोवाली मैया, बड़ा प्यारा लागे धाम, ओ शेरोवाली मैया। मैं पहुंची अर्धकवारी, भक्तों की भीड़ थी भारी, मोटे पतले सब जाये, ओ शेरोवाली मैया, बड़ा प्यारा लागे धाम, ओ शेरोवाली मैया। मैं पहुंची मत्था, भक्तो का मिल गया जत्था, मैया तेरी हो रही, जय जयकार, ओ शेरोवाली मैया, बड़ा प्यारा लागे धाम, ओ शेरोवाली मैया। मैं पहुंची भवन के अंदर, वहां बैठी तीनों बहना, मैं रज रज दर्शन पाये, ओ शेरोवाली मैया, बड़ा प्यारा लागे धाम, ओ शेरोवाली मैया। मैंने ऊँची करी चढाई, और भैरव मंदिर आई, मेरे बन गए सारे काम, ओ शेरोवाली मैया, बड़ा प्यारा लागे धाम, ओ शेरोवाली मैया। बड़ा प्यारा लागे धाम, ओ शेरोवाली मैया, ओ शेरोवाली मैया, पहाड़ा वाली मैया, बड़ा प्यारा लागे धाम, ओ शेरोवाली मैया।
VIDEO
नवरात्रि भजन | बड़ा प्यारा लागे धाम ओ शेरोवाली मैया | Mata Bhajan | Navratri Bhajan | Kajal Malik
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
अपने पसंद का भजन खोजे
■ Title ▹Bada Pyara Lage Tera Dham O Sherawali Maiya ■ Artist ▹Priyanka ■ Singer ▹ Kajal Malik ■ Music ▹ Pardeep Panchal ■ Lyrics & Composer ▹ Traditional ■ Editing ▹Max Ranga
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Kajal Malik Bhajan Lyrics Hindi,Mata Rani Bhajan lyrics in hindi