श्रीरामचंद्र जी की मिथिला बरात आई
श्रीरामचंद्र जी की मिथिला बरात आई
श्री रामचंद्र जी की,
मिथिला बरात आई,
घर घर बजी बधाई,
घर घर खुशी मनाई।
अपनी अटारिया पर,
भामिन झरोखे ठाड़ी,
कह रही सखी सिया से,
देखो बरात आई,
श्रीरामचंद्र जी की,
मिथिला बारात आई।
नारद गणेश शंकर थे,
इंद्र से बराती,
देखो बरात सुंदर,
रघुवीर की सजाई,
श्रीरामचंद्र जी की,
मिथिला बरात आई।
कौशल किशोर दूल्हा,
दुल्हन जनक दुलारी,
कहे तुलसीदास कर जोरी,
यह जोड़ी सुधर बनाई,
श्री रामचंद्र जी की,
मिथिला बरात आई।
श्री राम चन्द्र जी की / मिथिला बरात आई गोलू ओझा । अनीता राठोर । शादी समारोह में हुआ सुपर प्रोग्राम
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।