अच्युतम केशवम कृष्णा दामोदरम, अच्युतम केशवम कृष्णा दामोदरम, राम नारायणम जानकी वल्लभम, राम नारायणम जानकी वल्लभम।
कौन कहता है भक्ति में शक्ति नहीं, कौन कहता है भक्ति में शक्ति नहीं, शायद मीरा के जैसी वो भक्ति नहीं, शायद मीरा के जैसी वो भक्ति नहीं, अच्युतम केशवम कृष्णा दामोदरम, राम नारायणम जानकी वल्लभम।
जो भी है तुझसे है वरना कुछ हम नहीं, जो भी है तुझसे है वरना कुछ हम नहीं, हाथ तेरा है सर पर तो कुछ गम नहीं, हाथ तेरा है सर पर तो कुछ गम नहीं, अच्युतम केशवम कृष्णा दामोदरम, राम नारायणम जानकी वल्लभम।
इन लकीरों में तेरा बस तेरा नाम है, इन लकीरों में तेरा बस तेरा नाम है, शिव शंकर भी तू और तू ही राम है, शिव शंकर भी तू और तू ही राम है, अच्युतम केशवम कृष्णा दामोदरम, राम नारायणम जानकी वल्लभम।
मोह माया ये दुनिया नहीं काम की, मुझको लागी लगन बस तेरे नाम की, स्वस्ति करती जतन बस तेरा ध्यान हो, स्वस्ति करती जतन बस तेरा ध्यान हो, तेरी कृपा रहे इक यह एहसान हो, तेरी कृपा रहे इक यह एहसान हो, अच्युतम केशवम कृष्णा दामोदरम, राम नारायणम जानकी वल्लभम।
अच्युतम केशवम कृष्णा दामोदरम, राम नारायणम जानकी वल्लभम, अच्युतम केशवम कृष्णा दामोदरम, राम नारायणम जानकी वल्लभम।
अच्युतम केशवम कृष्णा दामोदरम, अच्युतम केशवम कृष्णा दामोदरम, राम नारायणम जानकी वल्लभम, राम नारायणम जानकी वल्लभम।
Kaun Kehta Hai Bhagwan Aate Nahi | Swasti Mehul | कौन कहता है भगवान आते नहीं - Krishna Bhajan
Singer : Swasti Mehul New Lyrics: Swasti Mehul Music : Swasti Mehul Video : Team Swasti