महाकाल को जी भर देखण दे लिरिक्स Mahakal Ko Ji Bhar Dekhan De Lyrics, Shiv Bhajan
आयो रे आयो रे, महाकाल का मंदिर आयो रे, आयो रे आयो रे, महाकाल का मंदिर आयो रे। महाकाल का रूप निराला, आज मुझे बस देखण दे, देखण दे देखण दे, महाकाल को जी भर देखण दे। मस्तक पर चंदा है उनके, हाथ में डमरू बाजे, गले नाग है नीलकंठ के, कानों में कुण्डल साजे, आज मुझे बस देखण दे। दर्शन करलु महाकाल का, भाग्य मेरे खुल जाये, दूध चढ़ाऊ शिव पिण्डी पे, पाप सभी धूल जाये, आज मुझे बस देखण दे। मेरे दिल के बीच बसे हैं, महाकाल महाराजा, आजा प्यारे तुझे बुलाऊं, तू भी उज्जैन आजा, आज मुझे बस देखण दे। महाकाल के नाम का, प्रेमी सारा जग दीवाना, लगन लगी है महाकाल से, कहता सारा जमाना, आज मुझे बस देखण दे। आयो रे आयो रे, महाकाल का मंदिर आयो रे, आयो रे आयो रे, महाकाल का मंदिर आयो रे। आयो रे आयो रे, महाकाल का मंदिर आयो रे, आयो रे आयो रे, महाकाल का मंदिर आयो रे।
VIDEO
श्रावण स्पेशल 2022 | Mahakal Ka Roop Nirala | महाकाल रूप निराला | Shubham Prajapat
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें ।