महाकाल को जी भर देखण दे लिरिक्स Mahakal Ko Ji Bhar

महाकाल को जी भर देखण दे लिरिक्स Mahakal Ko Ji Bhar Dekhan De Lyrics, Shiv Bhajan

आयो रे आयो रे,
महाकाल का मंदिर आयो रे,
आयो रे आयो रे,
महाकाल का मंदिर आयो रे।

महाकाल का रूप निराला,
आज मुझे बस देखण दे,
देखण दे देखण दे,
महाकाल को जी भर देखण दे।

मस्तक पर चंदा है उनके,
हाथ में डमरू बाजे,
गले नाग है नीलकंठ के,
कानों में कुण्डल साजे,
आज मुझे बस देखण दे।

दर्शन करलु महाकाल का,
भाग्य मेरे खुल जाये,
दूध चढ़ाऊ शिव पिण्डी पे,
पाप सभी धूल जाये,
आज मुझे बस देखण दे।

मेरे दिल के बीच बसे हैं,
महाकाल महाराजा,
आजा प्यारे तुझे बुलाऊं,
तू भी उज्जैन आजा,
आज मुझे बस देखण दे।

महाकाल के नाम का,
प्रेमी सारा जग दीवाना,
लगन लगी है महाकाल से,
कहता सारा जमाना,
आज मुझे बस देखण दे।

आयो रे आयो रे,
महाकाल का मंदिर आयो रे,
आयो रे आयो रे,
महाकाल का मंदिर आयो रे।
आयो रे आयो रे,
महाकाल का मंदिर आयो रे,
आयो रे आयो रे,
महाकाल का मंदिर आयो रे।



श्रावण स्पेशल 2022 | Mahakal Ka Roop Nirala | महाकाल रूप निराला | Shubham Prajapat

 
 
Latest New Bhajan Lyrics Hindi नए भजन लिरिक्स हिंदी/Largest Collection of Hindi Bhajan Lyrics No. 1 Lyrics Blog

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post