आया जन्मदिन श्याम धनि का झूम रहा संसार

आया जन्मदिन श्याम धनि का झूम रहा संसार

आया जन्मदिन श्याम धनी का,
झूम रहा संसार,
सजधज कर बैठे हैं,
मेरे सांवरिया सरकार।।
बाबा का धाम ऐसा,
सुंदर सजा है,
केसरिया बागा तन पे,
खूब जचा है,
माथे पे मोर मुकुट,
गले में हार है,
मेहंदी का रंग भी क्या,
खूब रचा है,
रंग-बिरंगे हैं गुब्बारे,
द्वार पे बंदनवार,
सजधज कर बैठे हैं,
मेरे सांवरिया सरकार।।

मस्ती का रंग देखो,
सब पे चढ़ा है,
हर कोई नाचने की,
जिद पे अड़ा है,
तन-मन है झूम रहा,
ना कोई सुध है,
भक्तों का जोश देखो,
कितना बड़ा है,
ढोल बजे हैं, बजे हैं ताशे,
बजते हैं नोपत द्वार,
सजधज कर बैठे हैं,
मेरे सांवरिया सरकार।।

स्वर्णिम पलों की,
आई है बेला,
दर पे लगा है ‘मोहित’,
भक्तों का मेला,
ना कोई चिंता,
ना ही फिकर हो,
छोड़ो जहां का तुम तो,
सारा झमेला,
आया मौका किसने रोका,
हो जाओ तैयार,
सजधज कर बैठे हैं,
मेरे सांवरिया सरकार।।

आया जन्मदिन श्याम धनी का,
झूम रहा संसार,
सजधज कर बैठे हैं,
मेरे सांवरिया सरकार।।


Janamdin Shyam Dhani ka || Latest Khatushyam bhajan by Namrata karwa || जन्मदिन श्याम धणी का

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 


यह भजन भी देखिये
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post