इसमें ना कुछ मेरा भोले सब तेरी माया

इसमें ना कुछ मेरा भोले सब तेरी माया है


मैंने जो कुछ पाया है,
चाहे ध्यान चाहे काया है,
हो इसमें न कुछ मेरा भोले,
सब तेरी माया है।

जहां कोई नहीं जा पाया,
उस कैलाश पे भोले राज तेरा,
डमरू पे तांडव किया करे,
जब बजे अंधड़ साज तेरा।

हो जटा में गंगा है तेरी,
तेरी शक्ति की न सीमा है,
डमरू से दुनिया हिले,
जब सावन का आए महीना है।

कोई काम न है छल का,
कोई सानी न तेरे बल का,
हो तेरी ही वजह से शंभू,
भरा बाग हिमाचल का,
हो तेरी ही वजह से भोले,
भरा बाग हिमाचल का।

हो त्रिनेत्रधारी तू,
भोला भंडारी तू,
अघोरी बन नहावे,
राख में करे नंदी की सवारी तू।

हर चोंच को दाना पानी दे,
कोई सोए न भूखा रतन में,
खास आलम बस मांगे,
लिखे जा कलम मेरी जज्बातों में।

तेरी दया से लगा रहूं,
या भोले मेहनत मेरी है,
कई गुना फल देवे,
या भोले रहमत तेरी है।

हैं कितने नाम तेरे,
हैं कितने धाम तेरे,
हो तेरा नाम लेके चलूं,
मैं कहीं रुकते न काम मेरे।

कहीं मुकरें न बयान मेरा,
कहीं उतरे न सयान तेरा,
हो नीले नीले कंठ वाले,
सदा रखिए तू ध्यान मेरा।

भगवान शिव अनंत और अविनाशी हैं। जो कुछ भी हमने पाया है वह सब शिव की कृपा और माया है। शिव कैलाश के स्वामी हैं उनकी शक्ति असीमित है और उनके डमरू की ध्वनि से पूरी सृष्टि हिल उठती है। वे दयालु हैं सभी को भोजन देते हैं और उनकी भक्ति से जीवन में सफलता मिलती है। शिव का नाम लेने से हर कार्य सिद्ध होता है और उनकी कृपा सदा भक्तों पर बनी रहती है। जय शिव शंकर।



Shambu (HD Video) | Khasa Aala Chahar | Swara Verma | Haryanvi Song 2025 | Haryanvi Songs

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Song - Shambu
Singer/Lyrics/Composer - Khasa Aala Chahar
Female Vocal - Swara Verma
Female Artist - Muskan Thakur
 
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post