मंगल मूर्ति रूप लेकर, गणपति जी आ गये, भक्त जनों के दिल पर देवा, दूर दूर तक छा गये, गणपति बप्पा मोरया, मंगलमूर्ति मोरया।
अब ना कोई दुखी रहेगा, देवा का आशीष बरसेगा,
अंधे को आँखे मिलेंगी, लंगड़ा भी अब दौड़ पड़ेगा, भक्ति की सच्ची लगन, सद भक्तों को लगा गये, मंगलमूर्ति रूप लेकर, गणपति जी आ गये।
शिव शक्ति के लाल प्यारे, देते हैं सुख के उजियारे, तीनों लोक में गूंज रहे हैं, सिद्धि विनायक के जयकारे, कितनी ही डगमग नैया को,
Ganesh Bhajan Lyrics Hindi
बप्पा पार लगाये, मंगल मूर्ति रूप लेकर, गणपति जी आ गये।
इच्छा पूर्ति कहलाते हैं, कृपा अमृत बरसाते हैं, प्रेम से सबको निहारते हैं, भाग्य सबके संवारते हैं, जीवन की मुरझाई बगिया, सुगंध से महका गये, मंगलमूर्ति रूप लेकर, गणपति जी आ गये।
अहंकार का नाश करते, भक्तों के घर वास करते, अपने दिव्य चमत्कार से, पतझड़ को मधुमास करते, घर आंगन में रंग बिरंगे, सुख के फूल खिला गये, मंगल मूर्ति रूप लेकर, गणपति जी आ गये।
मंगल मूर्ति रूप लेकर, गणपति जी आ गये, भक्त जनों के दिल पर देवा, दूर दूर तक छा गये, गणपति बप्पा मोरया, मंगलमूर्ति मोरया।
मंगल मूर्ति रूप लेकर ~ श्रीगणेश दिव्य भजन : Lord Ganesh New Bhajan 2023 with Lyrical Video
Singer: B Manoj & Anil Sharma Lyrics: Kishore Chancal