नाच रहा नाच रहा, नाच रहा जी, मेरे शंकर जी त्रिपुरारी जी, श्री शंभू जी, बम भोला मस्त मलंग, मस्ती में नाच रहा, त्रिपुरारी मस्ती में, मलंग नाच रहा जी, बाज रहा शंख डमरू, बाज रहा जी, मेरे भोले का डमरू के, डम डम बाज रहा, मेरा भोला मस्त मलंग, मस्ती में नाच रहा।
चम्केश्वर महादेव जब, पिये भांग का प्याला,
नाग गले में जोश में आकर, फूंक फूंक फुंकारा, नन्दी गणपति मग्न हो कर, शंख को बजाये, भुत प्रेत पिशाच सत संग, ठुमका खूब लगाये, संग मस्ती में बहने लगी, जटा में गंगा धारा, चंद का चन्द्रमा, लागे प्यारा प्यारा, नाच रहा है लोक, नाच रहा जी, मेरे भोले संग महादेव संग, भोले बाबा संग, तिहुं लोक नाच रहा, मेरा भोला मस्त मलंग, मस्ती में नाच रहा।
महादेव से बोली गोरी, सुन मेरे भंडारी, और ना घोटी जाये मैं तो,
Shiv Bhajan Lyrics in Hindi
घोटत घोटत हारी, रोज रोज का काज तुम्हारा, और सहा ना जाये, इक दिन की होये तो घोटूं, रोज ना घोटी जाये, घिसते घिसते भांग तुम्हारी, दुखने लगी कलाईयां, अब तो मायके जाने की, मेरी बारी आई, हाथ जोड़ भोला, गौरी को मना रहे जी, मेरा भोला मस्त मलंग, मस्ती में नाच रहा।
योगी कभी भोगी कभी, बाल ब्रह्मचारी, नाथो के नाथ, महादेव त्रिपुरारी, सच्चे भक्तो की हर विपदा, हर महादेव ने टाला, नीलकंठ भोले भंडारी,
पीते विष का प्याला, जय शिव शंकर, शालू वर्मा गावे, संजय शर्मा जी, का जीवन भी, भोला सफल बनावे, आसरा पूरा, विश्वास रहा जी, भोले भरते है झोली सबकी, हमे विश्वास रहा, मेरा भोला मस्त मलंग, मस्ती में नाच रहा।
नाच रहा नाच रहा, नाच रहा जी, मेरे शंकर जी त्रिपुरारी जी, श्री शंभू जी, बम भोला मस्त मलंग, मस्ती में नाच रहा, त्रिपुरारी मस्ती में, मलंग नाच रहा जी, बाज रहा शंख डमरू, बाज रहा जी, मेरे भोले का डमरू के, डम डम बाज रहा, मेरा भोला मस्त मलंग, मस्ती में नाच रहा।
मेरे भोले का डमरू के, डम डम बाज रहा, मेरा भोला मस्त मलंग, मस्ती में नाच रहा।
"त्रिपुरारी" एक संस्कृत शब्द है जिसका उपयोग शिव जी के लिए किया जाता है और इसका अर्थ है "वह जो तीन लोको का नाश करने वाला है" भगवान शिव को पौराणिक कथाओं में तीनों लोकों का नाश करने वाला कहा गया है। भगवान शिव विनाश और पुनर्जीवन, सृजन के देवता के रूप में पूजा जाता है और शिव ही पावन, पवित्र, कल्याण करने वाले है।
सोमवार स्पेशल || शिव जी के भजन सुनने से आप का दिल व मन दोनों शांत होते है || संजय वर्मा
Song - सोमवार स्पेशल भजन Singer - संजय वर्मा Location - Ambey Studio Delhi