राधा नाम जपा कर बन्दे
राधा नाम जपा कर बन्दे
बरसाने की रज अमृत है, पावन है ब्रज धाम,
तू ना भटके फिर लख चौरासी, बस गा ले राधा नाम।
राधा नाम जपा कर बंदे, काम यही बस आएगा,
अटल विजय होगी तेरी, तू सांवरिया को पाएगा।
राधा नाम जपा कर बंदे...
इस जग के झूठे चक्कर में, तू फिरता मारा-मारा,
अंत समय कोई काम न आवे, चाहे हो जितना प्यारा।
राधा नाम का अमृत पी तू, और ना कुछ ले जाएगा,
अटल विजय होगी तेरी, तू सांवरिया को पाएगा।
राधा नाम जपा कर बंदे...
अपनी साँसों की माला पे, राधे-राधे गाया कर,
आठों याम इसी अमृत की, धारा में तू नहाया कर।
श्रीचरणों में अर्पण हो जा, नहीं तो धोखा खाएगा,
अटल विजय होगी तेरी, तू सांवरिया को पाएगा।
राधा नाम जपा कर बंदे...
अपने भक्तों पे करुणामयी, इतनी कृपा कर देना,
जो भी आए द्वार तुम्हारे, उसकी झोली भर देना।
राधे नाम से तू धर्मेंद्र, भवसागर तर जाएगा,
अटल विजय होगी तेरी, तू सांवरिया को पाएगा।
राधा नाम जपा कर बंदे...
तू ना भटके फिर लख चौरासी, बस गा ले राधा नाम।
राधा नाम जपा कर बंदे, काम यही बस आएगा,
अटल विजय होगी तेरी, तू सांवरिया को पाएगा।
राधा नाम जपा कर बंदे...
इस जग के झूठे चक्कर में, तू फिरता मारा-मारा,
अंत समय कोई काम न आवे, चाहे हो जितना प्यारा।
राधा नाम का अमृत पी तू, और ना कुछ ले जाएगा,
अटल विजय होगी तेरी, तू सांवरिया को पाएगा।
राधा नाम जपा कर बंदे...
अपनी साँसों की माला पे, राधे-राधे गाया कर,
आठों याम इसी अमृत की, धारा में तू नहाया कर।
श्रीचरणों में अर्पण हो जा, नहीं तो धोखा खाएगा,
अटल विजय होगी तेरी, तू सांवरिया को पाएगा।
राधा नाम जपा कर बंदे...
अपने भक्तों पे करुणामयी, इतनी कृपा कर देना,
जो भी आए द्वार तुम्हारे, उसकी झोली भर देना।
राधे नाम से तू धर्मेंद्र, भवसागर तर जाएगा,
अटल विजय होगी तेरी, तू सांवरिया को पाएगा।
राधा नाम जपा कर बंदे...
राधा नाम जपा कर बन्दे | Radha Naam Japa Kar Bande | Radha Ji New Bhajan | Kanhaiya Das Ji Maharaj
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
