भोले तेरे दर्शन को हम तरसे
दर्शन को हम तरसे, ओ भोले तेरे दर्शन को हम तरसे, ओ भोले तेरे... तेरे द्वार दीप जलाते, आए कई युग से भक्ति भाव स्वीकारो, मेरी एक विनय तुमसे दर्शन को हम तरसे, ओ भोले तेरे दर्शन को हम तरसे, ओ भोले तेरे... मांगे न हम हीरे-मोती, शिव शंकर तुझसे मांग रहे हैं कृपा तेरी, प्रभु कई जन्मों से दर्शन को हम तरसे, ओ भोले तेरे दर्शन को हम तरसे, ओ भोले तेरे... चांद-सितारे ये कैलाशी, मांगे न तुझसे राजेंद्र को ऐसा वर दे, हृदय बीच बसे दर्शन को हम तरसे, ओ भोले तेरे दर्शन को हम तरसे, ओ भोले तेरे...
VIDEO
दर्शन को तरसे ओ भोले तेरे दर्शन को तरसे #shuv baba ke song#shiv shambhu ke bhajanby rajendra soni ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Singer,-rajendra prasad soni Lyricist -rajendra prasad soni
तरसे – बहुत अधिक इच्छा करना या तड़पना (Yearn, Crave) युग – लंबा समय, कालखंड (Era, Age) विनय – प्रार्थना, नम्र अनुरोध (Humble Request, Plea) कैलाशी – कैलाश पर्वत से संबंधित, भगवान शिव का निवास (Related to Mount Kailash, Abode of Shiva) राजेंद्र – राजा के समान, यहाँ किसी भक्त या विशेष व्यक्ति के लिए प्रयुक्त (King-like, A Devotee's Name)
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें ।