भोले तेरे दर्शन को हम तरसे भजन

भोले तेरे दर्शन को हम तरसे


दर्शन को हम तरसे, ओ भोले तेरे
दर्शन को हम तरसे, ओ भोले तेरे...

तेरे द्वार दीप जलाते, आए कई युग से
भक्ति भाव स्वीकारो, मेरी एक विनय तुमसे
दर्शन को हम तरसे, ओ भोले तेरे
दर्शन को हम तरसे, ओ भोले तेरे...

मांगे न हम हीरे-मोती, शिव शंकर तुझसे
मांग रहे हैं कृपा तेरी, प्रभु कई जन्मों से
दर्शन को हम तरसे, ओ भोले तेरे
दर्शन को हम तरसे, ओ भोले तेरे...

चांद-सितारे ये कैलाशी, मांगे न तुझसे
राजेंद्र को ऐसा वर दे, हृदय बीच बसे
दर्शन को हम तरसे, ओ भोले तेरे
दर्शन को हम तरसे, ओ भोले तेरे...


दर्शन को तरसे ओ भोले तेरे दर्शन को तरसे #shuv baba ke song#shiv shambhu ke bhajanby rajendra soni

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।


 
Singer,-rajendra prasad soni
Lyricist -rajendra prasad soni
 
  • तरसे – बहुत अधिक इच्छा करना या तड़पना (Yearn, Crave)
  • युग – लंबा समय, कालखंड (Era, Age)
  • विनय – प्रार्थना, नम्र अनुरोध (Humble Request, Plea)
  • कैलाशी – कैलाश पर्वत से संबंधित, भगवान शिव का निवास (Related to Mount Kailash, Abode of Shiva)
  • राजेंद्र – राजा के समान, यहाँ किसी भक्त या विशेष व्यक्ति के लिए प्रयुक्त (King-like, A Devotee's Name)
 
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post