निकली है अपने भवनों से,
करके।शेर सवारी माँ आती होगी,
अपने बच्चो से मिलने वो जग की,
पालनहारी माँ आती होगी।
पलके बिछादो माँ की राहो में,
धुल लग जाये ना माँ के पांवों में,
पलके बिछादो मैया की राहो में,
धुल लग जाये ना मेहँदी के पांवों में,
देख के प्यार हमारा,
हम पे जाए माँ बलिहारी,
माँ आती होगी।
लायेगी हमारी दुआ रंग लायेगी,
हनुमान भेरो को माँ संग लायेगी,
प्यास विकास बुझेगी,
सब के मन की बारी बारी,
माँ आती होगी।
निकली है अपने भवनों से,
करके शेर सवारी माँ आती होगी,
अपने बच्चो से मिलने वो जग की,
पालनहारी माँ आती होगी।
करके।शेर सवारी माँ आती होगी,
अपने बच्चो से मिलने वो जग की,
पालनहारी माँ आती होगी।
पलके बिछादो माँ की राहो में,
धुल लग जाये ना माँ के पांवों में,
पलके बिछादो मैया की राहो में,
धुल लग जाये ना मेहँदी के पांवों में,
देख के प्यार हमारा,
हम पे जाए माँ बलिहारी,
माँ आती होगी।
लायेगी हमारी दुआ रंग लायेगी,
हनुमान भेरो को माँ संग लायेगी,
प्यास विकास बुझेगी,
सब के मन की बारी बारी,
माँ आती होगी।
निकली है अपने भवनों से,
करके शेर सवारी माँ आती होगी,
अपने बच्चो से मिलने वो जग की,
पालनहारी माँ आती होगी।
निकली है अपने भवनों से,
करके।शेर सवारी माँ आती होगी,
अपने बच्चो से मिलने वो जग की,
पालनहारी माँ आती होगी।
माँ आती होगी Maa Aati Hogi I Devi Bhajan I VIKAS DUA I Full Audio Song I Ho Jaa Deewana Daati Ka
Singer: Vikas Dua
Music Directors: Vikas Dua, Ravi Chopra
Lyricists: Ravi Chopra
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं