चल दिया मैं सब कुछ,
छोड़ के बाबा, तेरे भरोसे,
अब तू ही है, इस जीवन का,
सहारा भोले।
बाबा के इश्क में छोड़ के घर,
ये कहता चला में डगर डगर,
मुझे पहुँचा दो उज्जैन नगर,
जहाँ रहते है महाकालेश्वर,
ॐ नमः शिवाय,
मझे जाना है बाबा के दर पर,
बाबा के दर को चूमूंगा,
चूमके दर को झूमूँगा,
जहां आके फ़रिश्ते झुकाए सर,
जहाँ रहते है महाकालेश्वर,
मुझे जाना है बाबा के दर पर।
इस दर पे दुनिया आती है,
झौली में अपनी पाती है,
जहाँ रहमत होती है सब पर,
जहाँ रहते है महाकालेश्वर,
मुझे जाना है बाबा के दर पर।
जहाँ रहते है महाकालेश्वर,
मुझे जाना है बाबा के दर पर।
मुझे जाना है, भोले के दर पर,
मुझे जाना है, बाबा के दर पर।
मुझे जाना है, भोले के दर पर,
मगन उनकी मोहब्बत मैं हुआ हूँ,
मैं उस शम्मा का परवाना बना हूँ,
नज़र आता नहीं उनके सिवा कुछ,
मेरे बाबा से मैं मिलने चला हूँ,
मूजे जाना है बाबा के दर पर,
जब से बाबा की वफ़ा का दिया जलाया है,
मेरी क़िस्मत नें अजब रंग खिलाया है,
हुवा है एसा करम आज बाबा का मूज पर,
जहां इन पलकों पे मूजे बिठाया है,
जहाँ रहते है महाकालेश्वर,
मुझे जाना है बाबा के दर पर।
छोड़ के बाबा, तेरे भरोसे,
अब तू ही है, इस जीवन का,
सहारा भोले।
बाबा के इश्क में छोड़ के घर,
ये कहता चला में डगर डगर,
मुझे पहुँचा दो उज्जैन नगर,
जहाँ रहते है महाकालेश्वर,
ॐ नमः शिवाय,
मझे जाना है बाबा के दर पर,
बाबा के दर को चूमूंगा,
चूमके दर को झूमूँगा,
जहां आके फ़रिश्ते झुकाए सर,
जहाँ रहते है महाकालेश्वर,
मुझे जाना है बाबा के दर पर।
इस दर पे दुनिया आती है,
झौली में अपनी पाती है,
जहाँ रहमत होती है सब पर,
जहाँ रहते है महाकालेश्वर,
मुझे जाना है बाबा के दर पर।
जहाँ रहते है महाकालेश्वर,
मुझे जाना है बाबा के दर पर।
मुझे जाना है, भोले के दर पर,
मुझे जाना है, बाबा के दर पर।
मुझे जाना है, भोले के दर पर,
मगन उनकी मोहब्बत मैं हुआ हूँ,
मैं उस शम्मा का परवाना बना हूँ,
नज़र आता नहीं उनके सिवा कुछ,
मेरे बाबा से मैं मिलने चला हूँ,
मूजे जाना है बाबा के दर पर,
जब से बाबा की वफ़ा का दिया जलाया है,
मेरी क़िस्मत नें अजब रंग खिलाया है,
हुवा है एसा करम आज बाबा का मूज पर,
जहां इन पलकों पे मूजे बिठाया है,
जहाँ रहते है महाकालेश्वर,
मुझे जाना है बाबा के दर पर।
मूझे जाना है बाबा के दर पर,
बाबा के दर को चूमूंगा,
चूमके दर को झूमूँगा,
जहां आके फ़रिश्ते झुकाए सर,
जहाँ रहते है महाकालेश्वर,
मुझे जाना है बाबा के दर पर।
Mujhe Jana Hai Bhole ke Dar | मुझे जाना है भोले के दर | Mayank Patel | महाशिवरात्रि स्पेशल 2023
Song Name : Mujhe Jana Hai Bhole ke Dar | मुझे जाना है भोले के दर
Produced By : Mayank Patel (Babu)
Director : Mahendra S. Lodhi,
Singer : Mayank Patel (Babu)
Artist's : Arjun Patel & Adivyanka
Music Arranger : Mayank Patel & Yogendra Singh,
Dholak & Tabla Raju Ashraf
Engineer: Amal Krishnan Recording Studio: PSJ & 2M,
Produced By : Mayank Patel (Babu)
Director : Mahendra S. Lodhi,
Singer : Mayank Patel (Babu)
Artist's : Arjun Patel & Adivyanka
Music Arranger : Mayank Patel & Yogendra Singh,
Dholak & Tabla Raju Ashraf
Engineer: Amal Krishnan Recording Studio: PSJ & 2M,
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं