नाग देवता त्राहि माम त्राहि माम भजन लिरिक्स

नाग देवता त्राहि माम त्राहि माम Naag Devata Trahi Maam Shiv Bhajan Naag Devata Trahi Maam Trahi Maam

शिवजी की जटा में छुप जाने वाले,
नाग देवता त्राहि माम त्राहि माम,
अरे शंकर के गले को सजाने वाले,
विष्णु को सैया पे सुलाने वाले,
शंकर के जटा मे छुप जाने वाले,
नाग देवता त्राहि माम त्राहि माम।

जो शिव शंकर पा गया,
वो सब पा गया,
शिवजी की जटा में छुप जाने वाले,
नाग देवता त्राहि माम त्राहि माम।

अरे कोमल कोमल,
अंग तिहारा हा आ
कोमल कोमल अंग तिहारा,
श्याम वरण तेरा लागे प्यारा
अरे झिलमिल झिलमिल,
चाल तिहारी हा आ
झिलमिल झिलमिल,
चाल तिहारी
अरे जैसे जमुना जल की धारा,
अरे शेष हजार फनो वाले,
ओ भगता की लाज बचाने वाले,
नाग देवता त्राहि माम त्राहि माम,
नाग देवता त्राहि माम त्राहि माम।

अरे सोवे बालक रोवे माता,
सोवे बालक रोवे माता,
ये कैसा अन्याय विधाता,
ये बालक है तुम पालक हो,
ये बालक है तुम पालक हो,
प्राण दान दो जीवन दाता,
शेष हजार फनो वाले,
भगतो की लाज बचाने वाले,
अरे शंकर के गले को सजाने वाले,
विष्णु को सैया पे सुलाने वाले,
नाग देवता त्राहि माम त्राहि माम।

शिवजी की जटा में छुप जाने वाले,
अरे शंकर के गले को सजाने वाले,
विष्णु को सैया पे सुलाने वाले,
शंकर के जटा मे छुप जाने वाले,
नाग देवता त्राहि माम त्राहि माम।
शिवजी की जटा में छुप जाने वाले,
नाग देवता त्राहि माम त्राहि माम,
अरे शंकर के गले को सजाने वाले,
विष्णु को सैया पे सुलाने वाले,
शंकर के जटा मे छुप जाने वाले,
नाग देवता त्राहि माम त्राहि माम।


Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

+

एक टिप्पणी भेजें