हम श्याम के प्रेमी है हम श्याम पे मरते है

हम श्याम के प्रेमी है हम श्याम पे मरते है

हम श्याम के प्रेमी हैं,
हम श्याम पे मरते हैं,
हम इनके भरोसे ही,
हर काम करते हैं,
हम श्याम के प्रेमी हैं,
हम श्याम पे मरते हैं।।

दुनिया ज़माने को बस,
ये बात खल रही है,
पतवार के बिना ही,
मेरी नाव चल रही है,
वो जितना जलते हैं,
हम उतना निखरते हैं,
हम इनके भरोसे ही,
हर काम करते हैं,
हम श्याम के प्रेमी हैं,
हम श्याम पे मरते हैं।।

मेरे बोलने से पहले,
मेरा काम हो रहा है,
मेरी हैसियत से ज़्यादा,
मेरा नाम हो रहा है,
हम इनकी गोदी में,
आराम करते हैं,
हम इनके भरोसे ही,
हर काम करते हैं,
हम श्याम के प्रेमी हैं,
हम श्याम पे मरते हैं।।

है श्याम की बदौलत,
हर भोर ज़िंदगी की,
इनके ही हाथ में है,
अब डोर ज़िंदगी की,
मेरी सांसों की किश्तें,
मेरे श्याम भरते हैं,
हम इनके भरोसे ही,
हर काम करते हैं,
हम श्याम के प्रेमी हैं,
हम श्याम पे मरते हैं।।

है श्याम आसरे पर,
अपनी ये ज़िंदगानी,
आगाज़ भी इसी से,
इस पर खत्म कहानी,
‘सोनू’ जीवन अपना,
इनके नाम करते हैं,
हम इनके भरोसे ही,
हर काम करते हैं,
हम श्याम के प्रेमी हैं,
हम श्याम पे मरते हैं।।

हम श्याम के प्रेमी हैं,
हम श्याम पे मरते हैं,
हम इनके भरोसे ही,
हर काम करते हैं,
हम श्याम के प्रेमी हैं,
हम श्याम पे मरते हैं।।


Shyam Ke Premi | हम श्याम के प्रेमी हैं श्याम पे मरते हैं | Gudiya Vibha Mishra | New Shyam Bhajan

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर कृष्णा भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post