सांवरे दरस दिखा जा तुझको कसम है मेरी, दिल में बसा है जब से आँखे ये नम है मेरी, सांवरे दरस दिखा जा तुझको कसम है मेरी।
माखन चुराने वाले दिल क्यों चुराया मेरा, अब आ दरश दिखा दे, दिलो जान पे तू है छाया,
अब क्या करेगा मेरी, परवाह नही क्या मेरी, परवाह नही क्या मेरी, दिल में वसा है जब से आँखे ये नम है मेरी, सांवरे दरस दिखा जा तुझको कसम है मेरी।
राधा को तूने तारा मीरा को तूने तारा, ज्ञानी हो या भक्त को जपते हो तेरी माया, मुझे समझ तेरा मतवाला, पिला मस्ती का तू प्याला,
Krishna Bhajan Lyrics Hindi
दिल में वसा है जब से आँखे ये नम है मेरी, सांवरे दरस दिखा जा तुझको कसम है मेरी।
मुझे कोठी बंगला ना चार चाहिये, इकरार तेरा इतवार तेरा, हो जी प्यार तेरा प्यार, तेरा प्यार चाहिए, जो भी आया तेरी शरण प्यारे, मिला उसको तो सब कुछ प्यारे, इक झलक तेरी दिखला जा,
अब से शरण मैं तेरी, दिल में वसा है जब से आँखे ये नम है मेरी, सांवरे दरस दिखा जा तुझको कसम है मेरी।
सांवरे दरस दिखा जा तुझको कसम है मेरी, दिल में बसा है जब से आँखे ये नम है मेरी, सांवरे दरस दिखा जा तुझको कसम है मेरी।